लॉगिन

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.32.58 लाख

मूलतः यह इनोवा हाइक्रॉस का सीमित वैरिएंट है, तथा इस सीरीज़ का नया वैरिएंट केवल तीन महीने के लिए बिक्री पर रहेगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 2, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • इनोवा हाइक्रॉस के ZX(O) ट्रिम पर आधारित
  • ZX(O) ट्रिम से रु.1.24 लाख ज़्यादा महंगी है
  • इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव हैं

टोयोटा इंडिया ने भारत में इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन को रु.32.58 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है. यह मूल रूप से इनोवा हाइक्रॉस का लिमिटेड एडिशन है, यह एडिशन वाहन के ZX(O) ट्रिम पर आधारित है. एमपीवी के इस वैरिएंट में मानक वैरिएंट की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिये गए हैं, जो बाद वाले वैरिएंट की तुलना में रु.1.24 लाख अधिक है. टोयोटा का कहना है कि यह वैरिएंट मई से जुलाई तक केवल तीन महीनों के लिए बिक्री पर रहेगा.

 

यह भी पढ़ें: टोयोटा कैमरी हुई रु.50,000 तक महंगी, अब कीमत रु.48.50 लाख

 

यह वर्जन दो रंग विकल्पों सुपर व्हाइट और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है. वाहन पर विशेष कॉस्मेटिक बिट्स की सूची में छत, फ्रंट ग्रिल, रियर गार्निश, एलॉय व्हील और हुड प्रतीक जैसे काले एलिमेंट्स शामिल हैं. इसके अलावा इसमें कुछ अन्य अतिरिक्त ऐड-ऑन भी हैं जैसे फ्रंट ग्रिल गार्निश, व्हील आर्क मोल्डिंग, ORVMs पर गार्निश और रियर डोर पर लिड गार्निश। हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन के इंटीरियर में डुअल-टोन कलर स्कीम है.

 

यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को मिले नए फीचर्स, ऑल व्हील ड्राइव ऑटोमेटिक वैरिएंट भी हुआ लॉन्च

 

इस वैरिएंट के लॉन्च पर बात करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा ने कहा, "इनोवा हाइक्रॉस ने अपने आकार और एसयूवी के संतुलन के साथ-साथ MPV की विशालता के लिए लगातार ग्राहकों की प्रशंसा हासिल की है, और हम ब्रांड में उनके निरंतर भरोसे के लिए वास्तव में आभारी हैं. आज, हम अपने समझदार ग्राहकों की उभरती हुई आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सोच-समझकर तैयार किए गए इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन को ZX(O) में लॉन्च करके बहुत खुश हैं. यह खास वैरिएंट विशिष्टता और बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए टोयोटा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है."

 

पावरट्रेन की बात करें तो हाइक्रॉस के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर और ऑनबोर्ड बैटरी वाले मजबूत हाइब्रिड सेटअप के साथ जोड़ा गया है. पावरट्रेन 181 बीएचपी पैदा करता है और सीवीटी से जुड़ा हुआ है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें