टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस बाज़ार में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 18.30 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में बिल्कुल नई इनोवा हाईक्रॉस लॉन्च कर दी है. लॉन्च जनवरी 2023 में होने की उम्मीद थी, लेकिन टोयोटा ने एमपीवी की कीमतों की घोषणा 2022 अंत होने से पहले ही कर दी है. Innova HyCross की कीमतें रु 18.30 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और सबसे महंगे सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड मॉडल के लिए रु 28.97 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.
नई इनोवा हाईक्रॉस के कैबिन में फीचर्स की भरमार है.
अतुल सूद, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, "इनोवा हाईक्रॉस का लॉन्च भारत में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है और हम देश भर से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं. हम निश्चिंत है कि नई इनोवा हाईक्रॉस इन कीमतों के साथ टोयोटा इनोवा की विरासत को मजबूत करेगी."
कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नई 5वीं पीढ़ी का TNGA 2.0-लीटर चार-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प भी दिया है. इसे एक ई-सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है. हाइब्रिड मॉडल 21.1 किमी प्रति लीटर के माइलेज की पेशकश करता है, जिसकी सेगमेंट सबसे ज़्यादा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रिव्यू, जानें कितना दमदार है एमपीवी का नया अवतार
इनोवा हाईक्रॉस इंजन के अलावा दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से भी लैस है. पहली मोटर शुरुआत में कार को बढ़ाती है जबकि दूसरी और बड़ी मोटर रीजेन ब्रेकिंग के माध्यम से बैटरी पैक को चार्ज करने के साथ-साथ इंजन को ताकत है. कार 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. नई इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी सेगमेंट में किआ कार्निवल के लिए थोड़ा किफायती विकल्प होने के साथ-साथ महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी को टक्कर देगी.