carandbike logo

हाईब्रिड और इलैक्ट्रिक वाहनों के पुर्ज़ों के घरेलू उत्पादन का प्लान बना रही है टोयोटा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Looking To Localise Hybrid And EV Technology In India
कार निर्माता आगे बढ़ते हुए संभवतः पोर्टफोलियो में इलैक्ट्रिक वाहन शामिल करेंगे जिससे इंधन की खपत कम हो सके. जानें इस बारे में टोयोटा से आया क्या जवाब?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 23, 2020

हाइलाइट्स

    टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन लंबे समय से इलैक्ट्रिक वाहनों पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है. कंपनी ने 2017 में मारुति सुज़ुकी और डेन्सो के साथ साझेदारी की थी और गुजरात में बैटरी प्लांट बनाने का फैसला किया था. लेकिन अब भी हाईब्रिड और इलैक्ट्रिक वाहन कीमत के हिसाब से ज़्यादा हैं किफायती नहीं हैं, यही वजह है कि भारत में हाईब्रिड वाहन भी उतने लोकप्रिय नहीं हो सके हैं जितनी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि कार निर्माता आगे बढ़ते हुए संभवतः अपने पोर्टफोलियो में कई इलैक्ट्रिक वाहन शामिल करने वाले हैं जिससे इंधन की खपत कम हो सके और कैफे (कॉर्पोरेट ऐवरेज फ्यूल एफिशिएंसी) नियमों के हिसाब से पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के इंधन वाले वाहनों को नियंत्रण में लाया जा सके.

    g2aah0rअगले सिर्फ दो वर्षों में भारतीय सड़कों पर आपको बहुत सारे हाईब्रिड वाहन दिखाई देने लगेंगे

    इलैक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को किफायती बनाया जा सकता है, अगर इसमें लगने वाले पुर्ज़ों का इस्तेमाल घरेलू स्तर पर किया जाए और टोयोटा इसी काम के लिए आगे बढ़ रही है. फ्रीव्हीलिंग विद एसवीपी के हालिया वेबिसोड में टोयोटा किरलोसकर मोटर की सेल्स और सर्विस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने बताया कि, "हाईब्रिड और इलैक्ट्रिक वाहनों में तीन सबसे मुख्य बाते होती हैं जिसमें बैटरी, इलैक्ट्रिक और कंट्रोलर शामिल हैं. हमने सरकार से भी यही कहा है कि अगर हम इन तीनों का उत्पादन घरेलू स्तर पर करते हैं तो हाईब्रिड और इलैक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को कम किया जा सकता है." हाईब्रिड वाहनों के भविश्य को लेकर पूछे गए सवाल पर सोनी ने कहा कि, अगले सिर्फ दो वर्षों में भारतीय सड़कों पर आपको बहुत सारे हाईब्रिड वाहन दिखाई देने लगेंगे.

    qcjfd3roउत्पादन घरेलू स्तर पर हो टोयोटा इस काम के लिए आगे बढ़ रही है

    हालिया समय में निर्माताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती वाहनों को बीएस6 मानकों में ढ़ालना थी जिसके लिए पूरी इंडस्ट्री ने भारी मात्रा में निवेश किया है. इसमें खासतौर पर डीजल इंजन को बीएस6 मानकों के हिसाब से बनाना शामिल रहा. इसमें डीजल पार्टिक्युलेट फिल्टर की आवश्यक्ता होती है और इंधन को नियंत्रित करने के लिए सल्फेट केटेलिस्ट रिडक्शन सिस्टम ज़रूरी होता है. ये दोनों इंजन के आकार के हिसाब से कार की कीमत में 25 प्रतिशत तक इज़ाफा कर देते हैं. सोनी ने बताया कि फिलहाल निर्माता बिना मार्जिन कमाए काम कर रहे हैं जिससे बीएस6 वाहनों को किफायती दामों पर बेचा जा सके. ऐसे में जल्द ही वाहनों की कीमतों में इज़ाफा किया जाने वाला है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल