carandbike logo

टोयोटा यारिस अब सरकार की ई-मार्केटप्लेस पर भी बेची जाएगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Yaris Is Now Available On Government e Marketplace
सरकारी वेबसाइट पर टोयोटा यारिस जे ग्रेड की कीमत रु 9.12 लाख है जो कार के दिल्ली में रु 11.08 लाख के एक्स-शोरूम दाम से काफी कम है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 25, 2020

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने सरकार की ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर यारिस कॉम्पैक्ट सेडान को बेचना शुरु कर दिया है. इस ऑनलाइन पोर्टल पर सिर्फ सरकारी संगठन, विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां (पीएसयू) वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद कर सकते हैं. टोयोटा यारिस को जून महीने से ही जे ग्रेड में पोर्टल पर पेश किया जाएगा और इसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई की कई कारों के साथ बेचा जाएगा. जीईएम पोर्टल टोयोटा यारिस जे को रु 9.12 लाख की कीमत में बेच रहा है, जो कार की दिल्ली में रु 11.08 लाख के एक्स-शोरूम दाम की तुलना में काफी कम है.

    2018 toyota yaris review

    सेडान 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 106 बीएचपी और 140 एनएम बनाता है

    टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सेल्स एंड सर्विस, नवीन सोनी ने कहा, "यारिस की जीईएम लिस्टिंग अब यह सुनिश्चित करेगी कि केंद्र और राज्य सरकारों के कार खरीदारों के पास सेडान श्रेणी में एक व्यापक विकल्प होगा. हम इस बात पर संज्ञान में हैं कि कोरोना के चलते कई सरकारी उपक्रम GeM से खरीद की ओर बढ़ रहे हैं और हम उनके खरीद के अनुभव को आसान बनाना चाहते हैं."

    यह भी पढें: टोयोटा यारिस क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी पहली बार जापान में दिखी, जल्द होगी लॉन्च

    2018 toyota yaris review

    कोरोनावायरस के चलते कई सरकारी उपक्रम GeM से कार खरीदना पसंद कर रहे हैं 

    टोयोटा यारिस जे ग्रेड सेडान के लाइन-अप में एंट्री-लेवल वेरिएंट है लेकिन इसके बावजूद कार को कई फीचर्स से लैस किया गया है. कार प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन इंटिरियर्स और फैब्रिक अपहोल्स्टर्ड सीट के साथ आती है. सुरक्षा की बात करें तो गाड़ी को 7 एयरबैग्स, ABS, EBD और ब्रेक असिस्ट के साथ ही इन्फ्रारेड कट ऑफ साथ सूर्य उर्जा समा लेने वाली करने वाली फ्रंट विंडशील्ड मिलती है. सेडान 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 106 बीएचपी ताकत और 140 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यारिस के ऊंचे वेरिएंट्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डायमंड-कट अलॉय व्हील और CVT गियबॉक्स मिलता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल