carandbike logo

ट्रायम्फ स्पीड 400 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 2.23 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Triumph Speed 400 Launched In India; Prices Begin At Rs. 2.23 Lakh
एंट्री-लेवल और सबसे किफायती ट्रायम्फ रोडस्टर और स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिलें बजाज ऑटो के साथ साझेदारी के तहत भारत में बनाई गई हैं
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 5, 2023

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में बिल्कुल नई ट्रायम्फ स्पीड 400 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स लॉन्च की है, पहली 10,000 मोटरसाइकिलों के लिए स्पीड ट्वीन 400 की कीमत ₹2.23 लाख  है, जिसे बाद में बढ़ाकर ₹2.33 लाख (एक्स-शोरूम) कर दिया जाएगा. स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत की घोषणा बाद में की जाएगी. सबसे किफायती ट्रायम्फ मोटरसाइकिल को यूके में ट्रायम्फ के हिंक्ले मुख्यालय में डिजाइन और तैयार किया गया है, लेकिन दोनों ब्रांडों के बीच एक नॉन-इक्विटी साझेदारी के तहत भारत में बजाज ऑटो द्वारा निर्मित किया जाएगा. स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स दोनों बिल्कुल नए, लिक्विड-कूल्ड, 398 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन पर आधारित हैं.

     

    यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की प्री-बुकिंग शुरू हुई

     

    भारत पहला बाजार होगा जहां ये दोनों मोटरसाइकिलें लॉन्च की जाएंगी.

    Triumph Speed 400 Static 1

    398 सीसी चार-वाल्व इंजन, 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी की ताकत 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन एक फ्लैट टॉर्क कर्व के साथ आता है जो बहुत अच्छा लो और मिड-रेंज ग्रंट करने में सहायता करता है. दोनों मोटरसाइकिलों में टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो रोजमर्रा के उपयोग के लिए हल्का और आसान है और एक्सलिरेशन डाउनशिफ्ट के समय व्हील हॉपिंग को कम करने में मदद करती है.

    2023 Triumph Scrambler 400 X m2

    दोनों मॉडल एक ही फ्रेम पर आधारित हैं, स्क्रैम्बलर 400 स्क्रैम्बलर 400 एक्स में आगे एक बड़ा 320 मिमी डिस्क भी मिलता है. स्पीड 400 एक हल्का मॉडल है, जिसका वजन 176 किलोग्राम है, जबकि स्क्रैम्बलर 400 एक्स का वजन 179 किलोग्राम है.

    दोनों मोटरसाइकिलों को भारत का ध्यान में रखते हुए फिटमेंट दिये गए हैं, जिसमें - साड़ी गार्ड, फ्रंट नंबर-प्लेट और ग्रैब-हैंडल भी मानक के रूप में आते हैं, जबकि अन्य बाजारों में यह चीज़ें विकल्प के रूप में मिलती हैं. साथ ही सस्पेंशन सेटिंग्स और टायर और पहिये भी भारत को मद्देनजर रखकर डिजाइन किये गए हैं.

    2023 Triumph Speed 400 m3

    स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को एंट्री-लेवल आधुनिक क्लासिक मॉडल के रूप में पेश किया गया है. स्पीड 400 की डिलेवरी जुलाई 2023 में शुरू होगी और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की डिलेवरी अक्टूबर 2023 में शुरू होगी. इन कीमतों और इंजन स्पेसिफिकेशन और प्रदर्शन के साथ यह दोनों बाइक केटीएम 390 ड्यूक और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस को टक्कर देंगी. दो एंट्री-लेवल ट्रायम्फ बाइक थोड़ी अधिक महंगी हैं, लेकिन हार्ली-डेविडसन एक्स 440 के साथ-साथ रॉयल एनफील्ड की 650 ट्विन्स का विकल्प भी पेश करेंगी. हम जल्द ही नई ट्रायम्फ स्पीड 400 चलाएंगे, इसलिए हमारी पहली सवारी के अनुभव यहां कारएंडबाइक के साथ-साथ हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.

    2023 Triumph Speed 400 Scrambler 400 X m1

    स्पीड 400 की डिलेवरी जुलाई 2023 में शुरू होगी और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की डिलेवरी अक्टूबर 2023 में शुरू होगी.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on July 5, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल