ट्रायम्फ स्पीड 400 की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत Rs. 2.68 लाख
हाइलाइट्स
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने हाल ही में भारत में बिल्कुल नई स्पीड 400 को ₹2.33 लाख की (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया था. इसके अलावा इसके पहले 10,000 खरीदारों को अतिरिक्त ₹10,000 की छूट देने की बात भी कही थी. जानकारी के लिए बता दें, ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को बजाज ऑटो के सहयोग से बनाया गया है. ट्रायम्फ ने प्रमुख मेट्रो शहरों के लिए स्पीड 400 की ऑन-रोड कीमतों का खुलासा किया है.
नई ट्रायम्फ स्पीड 400 की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत ₹2.68 लाख तय की गई है. इस रेट्रो रोडस्टर की मुंबई, पुणे, हैदराबाद और गोवा में ऑन-रोड कीमत लगभग समान है और ये ₹2.86 लाख से ₹2.87 लाख तक तय की गई हैं. कर्नाटक सहित कई अन्य ट्रायम्फ डीलरशिप ने अभी तक इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमतों का खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ ने नई स्पीड 400 की अनुमानित ऑन-रोड कीमतों को खारिज कर दिया
गौरतलब है कि शुरुआत में कर्नाटक जैसे राज्यों में स्पीड 400 की कथित तौर पर ज्यादा ऑन-रोड कीमत को लेकर कुछ विवाद हुआ था. हालाँकि, बजाज ऑटो और ट्रायम्फ ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए स्पष्टीकरण जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि मीडिया रिपोर्ट्स और कुछ डीलर्स पर ट्रायम्फ स्पीड 400 की ऑन-रोड कीमतों की बात सही नहीं है और कंपनी ने अभी तक मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमतों का खुलासा नहीं किया है. बता दें ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों की बुकिंग भारत में पहले ही 10,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है.
2023 ट्रायम्फ स्पीड 400 को ताकत देने वाला एक बिल्कुल नया TR-सीरीज़ 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, DOHC इंजन है. यह मोटर 8,000 RPM पर 39.5 bhp और 6,500 RPM पर 37.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है.
Last Updated on July 14, 2023