carandbike logo

नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 के भारत लॉन्च की तारीख का खुलासा हुआ

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Triumph Tiger 1200 India Launch Date Revealed
नए ट्रायम्फ टाइगर 1200 के लिए बुकिंग पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में शुरू हुई थी, जबकि लॉन्च 24 मई, 2022 को होने वाला है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 18, 2022

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल 24 मई, 2022 को नई टाइगर 1200 एडवेंचर टूरर लॉन्च करेगी, कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की है. बिल्कुल-नई Tiger 1200 एडवेंचर सेगमेंट में निर्माता की प्रमुख पेशकश है और यह बाज़ार में Ducati Multistrada V4 और BMW R 1250 GS को टक्कर देगी. टाइगर 1200 के लिए बुकिंग पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में शुरू हुई थी, जबकि डिलीवरी महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है. हमने टाइगर 1200 की सवारी की है, इसलिए 24 मई को आने वाली हमारा रिव्यू ज़रूर देखें.

    nbjmgra

    पहले की तुलना में, नई टाइगर 1200 लगभग 25 किलो हल्की है.

     नई टाइगर 1200 दो वेरिएंट - GT और Rally में चार ट्रिम्स में आएगी. टाइगर 1200 जीटी प्रो और रैली प्रो में 20-लीटर फ्यूल टैंक हैं, जबकि रैली एक्सप्लोरर और जीटी एक्सप्लोरर में 30-लीटर के बड़े फ्यूल टैंक हैं. GT रेंज 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर अलॉय व्हील्स पर चलती है. वहीं, रैली रेंज में 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का पिछला हिस्सा स्पोक व्हील्स के साथ लंबे सस्पेंशन ट्रैवल के साथ चलती है. पहले की तुलना में, नई टाइगर 1200 लगभग 25 किलो हल्की है.

    ताकत 1,160 सीसी इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन से आती है जो 9,000 आरपीएम पर 147 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 130 एनएम पीक टॉर्क देता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ शाफ्ट ड्राइव सिस्टम का उपयोग करता है. ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो के ट्विन 320 मिमी फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक लगे हैं.

    यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 8.95 लाख से शुरू

    अन्य फीचर्स में सीट हाइट एडजस्टेबिलिटी, कई राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और 7-इंच TFT स्क्रीन शामिल हैं. टाइगर 1200 की कीमत लगभग ₹ 20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल