carandbike logo

ट्रायम्फ ने हटाया नई टाइगर 850 स्पोर्ट से पर्दा, 2021 की शुरुआत में भारत आएगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Triumph Tiger 850 Sport Unveiled India Launch In Early 2021
नई टाइगर 850 स्पोर्ट में 888 सीसी का इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 84 बीएचपी पावर और 82 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. पढ़ें पूरी खबर..
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 17, 2020

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल टाइगर रेन्ज में बिल्कुल नया एंट्री-लेवल मॉडल नई ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नई टाइगर 850 स्पोर्ट में 888 सीसी का इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो ट्रायम्फ टाइगर 900 से लिया गया है. लेकिन यहां जो बात सबसे ज़्यादा ध्यान खींचेगी वह नई मोटरसाइकिल की आकर्षक कीमत होगी. नई मोटरसाइकिल की डिज़ाइन लैंग्वेज कंपनी की दमदार बाइक्स जैसी ही होगी और इसके साथ पहले जैसा चेसिस और उपकरणों वाला पैकेज दिया जाएगा जिसमें टीएफटी स्क्रीन और दो राइडिंग मोड्स - रोड और रेन शामिल हैं.

    6mnqufmg
    नई मोटरसाइकिल की डिज़ाइन लैंग्वेज कंपनी की दमदार बाइक्स जैसी ही होगी

    नई टाइगर 850 स्पोर्ट में 888 सीसी का इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 84 बीएचपी पावर और 82 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. बाइक के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है. नई टाइगर 850 लाइन-अप में टाइगर 900 रेन्ज की जगह लेगी. भारत में यह बाइक 2021 में कहीं लॉन्च की जाएगी और इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 9 लाख रुपए है. टाइगर 850 के अगले हिस्से में 19-इंच का पहिया और पिछले हिस्से में 17-इंच का पहिया दिया गया है, कंपनी ने इन दोनों पहियों के साथ डिस्क ब्रेक्स उपलब्ध कराए हैं.

    यह भी पढ़ें: 2021 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से पर्दा हटा, भारत में लॉन्च अगले साल

    ab310f5g
    इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 9 लाख रुपए है

    ये भी पढ़े : ट्रायम्फ इंडिया ने अपनी पुरानी बाइक्स का कारोबार शुरु किया

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल नई टाइगर 850 को दो साल की माइलेज वॉरंटी के साथ 16,000 किमी तक सर्विस इंटरवल यानी बाइक की सर्विस के बीच की अवधि के साथ पेश करने वाली है. दावा है कि नई टाइगर 850 का भार 192 किग्रा है अनुमान लगाया जा रहा है कि नई टाइगर 850 को भारतीय बाज़ार में 2021 की पहली तिमाही तक लॉन्च किया जाएगा और यहां लॉन्च होने के बाद बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस और एंट्री-लेवल मिड-साइज़ ऐडवेंचर मोटरसाइकिल से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल