carandbike logo

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 8.95 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Triumph Tiger Sport 660 Launched In India; Prices Begin At ₹ 8.95 Lakh
नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 पर आधारित है, और यह एक स्पोर्ट-टूरिंग बाइक है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 29, 2022

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 पर आधारित एक स्पोर्ट-टूरिंग मशीन, नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 को भारत में ₹ 8.95 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. नई टाइगर स्पोर्ट 660 को तीन रंगों में पेश किया गया है - ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, ग्रेफाइट के साथ सैफायर ब्लैक और कोरोसी रेड एंड ग्रेफाइट. बाइक को डिलीवरी अप्रैल 2022 के अंत से शुरू की जाएगी.

    hj3rk2gg

    बाइक का इंस्ट्रुमेंट कंसोल टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है.

    टाइगर स्पोर्ट 660 में ट्राइडेंट 660 का ही 660 सीसी, इनलाइन तीन-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 10,250 आरपीएम पर 80 बीएचपी और 6,250 आरपीएम पर 64 एनएम बनाता है. बाइक में दो राइडिंग मोड (रोड और रेन) के अलावा स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS मिलता है. इंजन के अलावा, टाइगर स्पोर्ट 660 का ट्राइडेंट 660 का ही फ्रेम, स्विंगआर्म और ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, लेकिन सस्पेंशन ट्रैवल (150 मिमी) को बढ़ा दिया गया है.

    nm0b01os

    माइलेज 22.2 किमी/लीटर होने का दावा किया गया है.

    इंस्ट्रुमेंट कंसोल टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है और यह एक्सेसरी-फिट मायट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम के लिए तैयार है. सीट की ऊंचाई 835 एमएम है, जबकि बाइक का वज़न 206 किलो है. माइलेज 22.2 किमी/लीटर होने का दावा किया गया है. बाइक में आसान फिटमेंट के लिए एकीकृत पैनियर माउंट मिलते हैं.

    यह भी पढ़ें: बजाज-ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर टेस्टिंग के दौरान नजर आई

    टाइगर स्पोर्ट 660 को रखरखाव लागत कम रखने के लिए दो साल, असीमित माइलेज वारंटी, 16,000 किमी सेवा अंतराल के साथ पेश किया गया है. भारत में, नई टाइगर स्पोर्ट 660 कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी-स्ट्रॉन 650 एक्सटी के खिलाफ मुकाबला करेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल