carandbike logo

टीवीएस NTorq 125 सुपरस्क्वॉड एडिशन नेपाल में लॉन्च किया गया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
यह भी पढ़ें: TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर नई दिल्ली में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.08 लाख
SuperSquad एडिशन एवेंजर्स के सुपरहीरो - आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका और ब्लैक पैंथर पर आधारित है. हर मॉडल को नए रंग और विशेष डीकल्स मिलते हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 16, 2021

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने नेपाल में नया NTorq 125 सुपरस्क्वॉड एडिशन लॉन्च किया है. स्कूटर के यह ख़ास एडिशन मार्वल के एवेंजर्स - आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका और ब्लैक पैंथर के पात्रों से प्रेरित हैं और विशेष रंगों और बॉडी ग्राफिक्स के साथ पेश किए जाते हैं. SuperSquad एडिशन पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और बाज़ार में रु 79,535 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है. इसकी तुलना में, नेपाल में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.67 लाख नेपाली रुपया (लगभग रु 1.66 लाख) है.

    thf07hk

    भारत में स्कूटर रु 79,535 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है. 

    SuperSquad एडिशन TVS और डिज़नी इंडिया के बीच एक साझेदारी का परिणाम है. NTorq 125 SuperSquad एडिशन को तीन रंग विकल्पों - अजेय रेड, स्टील्थ ब्लैक और कॉम्बिनेशन ब्लू में पेश किया गया है. स्टाइलिंग को बॉडी डिकल्स के साथ आगे बढ़ाया गया है जो कॉमिक्स के प्रत्येक पात्र से प्रेरित हैं. तीन स्कूटरों में कुछ सामान्य तत्वों में एवेंजर्स का 'A' बैज शामिल है जो अगले पैनल, लेग शील्ड और स्पीडोमीटर के नीचे लगा है. ब्लूटूथ-आधारित SmartXonnect ऐप का लुक भी मार्वल के पात्रों पर ही आधारित है.

    यह भी पढ़ें: TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर नई दिल्ली में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.08 लाख

    mldpesc4

    SuperSquad एडिशन TVS और डिज़नी इंडिया के बीच एक साझेदारी का परिणाम है. 

    स्कूटर में कोई तकनीकी परिवर्तन नहीं हैं, और यह NTorq 125 के ही 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन पर चलना जारी रखता है. मॉडल का उत्पादन भारत में किया जाता है और इसे कई बाज़ारों में भेजा जाता है. टीवीएस की नेपाल में मज़बूत मौजूदगी है और कंपनी यहां तकरीबन अपना हर वाहन बेचती है. भारतीय बाज़ार में स्कूटर को पिछले साल लॉन्च किया था और युवाओं में यह ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल