carandbike logo

टीवीएस अपाचे ने दुनिया भर में 40 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Apache Marks 4 Million Global Sales Milestone
कंपनी को यह बड़ा आंकड़ा छूने में पूरे 15 साल लगे हैं. अपाचे को पहली बार 2005 में बाज़ार में पेश किया गया था.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 12, 2020

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी दुनिया भर में ने अपनी प्रिमीयम मोटरसाइकिल अपाचे की 40 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है. अपाचे को पहली बार 2005 में बाज़ार में पेश किया गया था जिसका मतलब है कि कंपनी को या आंकड़ा छूने में पूरे 15 साल लगे हैं. इस मौके पर कंपनी ने अपने टीवीएस अपाचे ग्राहकों के साथ मिलकर 957 फीट लंबा झंडा बनाया है. इसमें दुनिया भर से उनकी भेजी हुई तस्वीरें लगाई गई हैं. कुल 2,000 से तस्वीरों के साथ, ध्वज ने एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई हैं. यह टीवीएस के मैसूर कारखाने में बनाया गया है.

    यह भी पढ़ें: TVS अपाचे RTR 200 4V सुपर-मोटो ABS के साथ लॉन्च, कीमत ₹ 1.23 लाख

    gvv8iso

    अपाचे ब्रांड के तहत कंपनी 160cc से 310cc तक की मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है.  

    टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ के एन राधाकृष्णन ने कहा, “टीवीएस मोटर कंपनी में यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि हम अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड टीवीएस अपाचे के लिए 40 लाख बिक्री हासिल की हैं. टीवीएस अपाचे ब्रांड ने दुनिया भर में मोटरसाइकिल के प्रति उत्साही लोगों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की है. अपाचे मोटरसाइकिलों का प्लेटफॉर्म अनुभव और रेसिंग का उपयोग करते हुए, कंपनी की तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करता है."

    lclj6kd

    RR 310 सुपर स्पोर्ट कंपनी की सबसे महंगी अपाचे बाइक है.

    अपाचे ब्रांड में कंपनी 160cc से 310cc तक के सगेमेंट में मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है. इसमें Apache RTR 160, Apache RTR 160 4V, Apache RTR 180 और TVS Apache RTR 200 4V जैसी नेकेड बाइक्स शामिल हैं. साथ ही कंपनी Apache RR 310 सुपर स्पोर्ट भी बाज़ार में बेचती है. फीचर्स और तकनीक की बात करें तो बाइक्स में 4 राअड मोड, स्मार्ट कनेक्ट वाली 5 इंच की स्कीन और स्लिपर क्लच मिलते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल