carandbike logo

टीवीएस ने भारतीय सेना के साथ मिलकर 'ऑल वुमेन' मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Motor Company Organises All Women Motorcycle Rally WIth Indian Army
यह कार्यक्रम नई दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर शुरू हुआ.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2023

हाइलाइट्स

    24वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना ने टीवीएस मोटर कंपनी के साथ मिलकर एक शानदार ‘ऑल वुमेन’ मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ नेशनल वॉर मेमोरियल, नई दिल्ली में हुआ और इसे भारतीय सेना के मुख्य सैन्य अधिकारी, जनरल मनोज पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी ने शुरू किया, साथ ही आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की चेयरपर्सन, अर्चना पांडे और टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम बिजनेस के प्रमुख, विमल सुंबली, ने भी इसमें हिस्सा लिया.

    Vimal Sumbly

    यह मोटरसाइकिल रैली भारतीय सेना के उत्तरी कमान के हैडक्वार्टर्स के तहत सेवा कर रही महिला सैन्य कर्मियों के अदम्य साहसिकता को समर्पित की गई है. यह रैली 'नारी सशक्तिकरण वीमेन मोटरसाइकिल रैली' का हिस्सा है, जिसमें यात्रा दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से शुरू होकर द्रास, लद्दाख के कारगिल युद्ध स्मारक तक जाएगी.

     

    टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ, के.एन. राधाकृष्णन ने इस साझेदारी पर बोलते हुए कहा, "हम भारतीय सेना के साथ अपने सहयाग के सफर में एक और उपलब्धि जोड़ने पर गर्व करते हैं, जो शक्ति, शौर्य और समर्पण का प्रतीक है. टीवीएस मोटर कंपनी में हम राष्ट्रभक्ति और सशक्तिकरण की भावना को समर्थन करने पर विश्वास रखते हैं, और भारतीय सेना के साथ मिलकर हम खासतौर पर महिला राइडर्स के बीच साहसिक भाव को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य महिलाओं की समाज के सामने पारंपरिक छवि को तोड़ना, उनके द्वारा नए अध्यायों को जोड़ना और उनकी शानदार यात्राओं के जरिये अन्य राइडर्स को प्रेरित करने के लिए एक मंच देना है. यह साझेदारी न केवल हमारी सशस्त्र सेना के साहस और पेशेवरता का जश्न मनाती है, बल्कि यह राइडिंग के बदलाव शक्ति में हमारे विश्वास को भी पुष्टि करती है. साथ मिलकर, हम एक सभी के लिए एक समान और प्रगतिशील समाज के लिए मार्ग बनाने का प्रयास करते हैं."

    kargil

    इस यात्रा पर निकलने वाली 25 महिला राइडर्स टीवीएस रोनिन पर सवार होंगी, जो टीवीएस मोटर कंपनी की 'मॉडर्न-रेट्रो' मोटरसाइकिल है, और नई युवा राइडर्स से प्रेरित है. रोनिन में एक 225 सीसी का इंजन है जो 20.1 बीएचपी की ताकत और 19.93 एनएम टॉर्क बनाता है. मोटरसाइकिल का वजन 160 किलोग्राम है. टीवीएस रोनिन की अन्य खासियतों में एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (आईएसजी), अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क (यूएसडी), रियर मोनोशॉक, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिजिटल क्लस्टर, और अन्य शामिल हैं.

     

    रैली के दौरान राइडर्स की टीम लगभग 1,000 किलोमीटर का सफर करेगी, हरियाणा और पंजाब के मैदानी इलकों और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कठिन पहाड़ी इलाकों से गुजरकर, द्रास में स्थित कारगिल युद्ध स्मारक, 25 या 26 जुलाई, 2023 को पहुंचेगी. इसका उद्देश्य सेना की कारगिल युद्ध में निर्णायक विजय का जश्न मनाना और राष्ट्र की सेवा करते समय अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देना है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल