carandbike logo

टीवीएस ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 22% की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Reports 22% Rise In Q3 FY2023 Profit At Rs. 353 Crore; Revenue Grows 15% YoY
31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान, कंपनी का कर पश्चात लाभ (PAT) ₹352.75 करोड़ रहा. जिससे बीते साल इसी दौरान ₹288.31 करोड़ की तुलना में कंपनी ने साल-दर-साल 22 प्रतिशत की वृद्धि देखी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 25, 2023

हाइलाइट्स

    घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का कर पश्चात लाभ (PAT) ₹352.75 करोड़ रहा. जिससे बीते साल इसी दौरान ₹288.31 करोड़ की तुलना में कंपनी ने साल-दर-साल 22 प्रतिशत की वृद्धि देखी. वित्त वर्ष 2023 के दौरान, टीवीएस मोटर कंपनी का परिचालन राजस्व भी 15 प्रतिशत बढ़कर ₹6,545 करोड़ हो गया दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही में 5,706 करोड़ की तुलना में. 

    TVS

    चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान, कंपनी की बिक्री सपाट रही क्योंकि टीवीएस ने पिछले साल की समान तिमाही के दौरान बेची गई 8.35 लाख वाहनों की तुलना में 8.36 लाख वाहनों की कुल दोपहिया बिक्री दर्ज की. वहीं, कंपनी ने दोपहिया वाहनों के निर्यात में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की. वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाह में कंपनी ने 2.07 लाख वाहनों को निर्यात किया, जबकि 2021 मं इसी तिमाही के दौरान कंपनी के वाहनों के निर्यात का आंकड़ा 2.53 वाहन था. टीवीएस ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 43,000 वाहनों की कुल तिपहिया बिक्री दर्ज की, जबकि 44,000 वाहनों की बिक्री तीसरी तिमाही में हुई थी.

    TVS

    इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए कंपनी ने दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में 29,000 वाहनों की बिक्री की, जबकि 2021 में इसी अवधि के दौरान 2,000 वाहनों को बेचा था. इसकी तुलना में कंपनी ने सितंबर 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान 16,000 वाहनों की बिक्री की.

    वित्त वर्ष 2023 के पहले नौ महीनों के लिए, अप्रैल और दिसंबर 2022 के बीच टीवीएस का कुल PAT ₹1,080.76 करोड़ था. कंपनी ने कुल 9 महीनों में ₹1000 करोड़ से अधिक के PAT की रिपोर्ट पहली बार दी है, जो वित्तीय वर्ष 2022 में इसी अवधि के दौरान ₹893.56 करोड़ रहा था और कंपनी ने इसमें 21 प्रतिशत की वृद्धि देखी, जो वित्त वर्ष 2023 की पहली तीन तिमाहियों के दौरान टीवीएस का संचालन से कुल राजस्व ₹19,773.31 करोड़ के मुकाबले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर ₹20,790.51 करोड़ हो गया. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल