TVS XL100 विनर एडिशन भारत में किया गया लॉन्च, कीमत Rs. 49,599
हाइलाइट्स
TVS मोटर कंपनी ने भारत में XL100 का विनर एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 49,599 रखी गई है. स्पेशल एडिशन TVS XL100 इस वेरिएंट लाइन-अप का टॉप मॉडल बन गया है और कंपनी इस मोपेड के 40 साल के सफर तय करने का जश्न मना रही है. XL100 आई-टच स्पेशल एडिशन के मुकाबले नए विनर एडिशन की कीमत रु 400 अधिक है. बढ़ी हुई कीमत के बदले आपको नया और प्रिमियम डिलाइट ब्लू रंग मिलता है जिसे खास बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके अलावा TVS XL100 विनर एडिशन को क्रोम फिनिश वाले रियर व्यू मिरर और एग्ज़्हॉस्ट पर कवर दिया गया है.
TVS XL100 में ब्लैक की जगह बेज पैनल्स दिए गए हैं, इसके साथ मोपेड को बेज और ब्राउन सीट कवर्स दिए गए हैं. इसके फ्लोरबोर्ड पर प्लास्टिक पैनल की जगह अब मैटल प्लेट दी गई है और पहले जैसे क्रोम फिनिश वाले वायर-स्पोक व्हील्स दिए हैं. देश में बिकने वाली यह सबसे किफायती दो-पहिया है जिसके साथ 99.7 सीसी का फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 4.3 बीएचपी ताकत अैर 3,500 आरपीएम पर 6.5 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.
ये भी पढ़ें : TVS स्कूटी पैप + मूधल काधल एडिशन तमिलनाडु में लॉन्च, कीमत ₹ 56,085
TVS का कहना है कि नया बीएस6 इंजन 15 प्रतिशत ज़्यादा तेल बचाता है और बेहतर पिक-अप भी देता है. XL100 के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में हाईड्रॉलिक शॉक दिए गए हैं, इसके अलावा दोनों पहियों में 110 मिमी डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं. मोपेड के साथ मिले बाकी फीचर्स में एलईडी डीआरएल, वन-टच स्टार्ट सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग आदि शामिल हैं. TVS XL100 फिलहाल कंपनी की दमदार बिक्री वाली टू-व्हीलर बनी हुई है और सेगमेंट में इसका कोई सीधा मुकाबला भी मौजूद नहीं है.