carandbike logo

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में अगस्त 2021 में आई 9 प्रतिशत की गिरावट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales August 2021: Royal Enfield Volumes Decline By 9 Per Cent
रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री पिछले महीने 39,070 बाइक्स की रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान बेची गई 47,571 बाइक्स की तुलना में 18 प्रतिशत की गिरावट है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 3, 2021

हाइलाइट्स

    आयशर मोटर्स लिमिटेड ने अगस्त 2021 के लिए रॉयल एनफील्ड की कुल मोटरसाइकिल बिक्री (घरेलू + निर्यात) की सूचना दी है जिसके मुताबिक कुल 45,860 इकाइयों की बिक्री हुई है. अगस्त 2020 में बेची गई 50,144 इकाइयों की तुलना में निर्माता ने बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. बाइक निर्माता की घरेलू बिक्री पिछले महीने 39,070 बाइक्स की रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान बेची गई 47,571 इकाइयों से 18 प्रतिशत कं है. इस बीच, कंपनी ने निर्यात में एक बड़ी वृद्धि देखी है, जो इस साल अगस्त में 164 प्रतिशत बढ़कर 6,790 बाइक्स हो गया. एक साल पहले यह आंकड़ा 2,573 था.

    fgrjjk6o

    रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल और अगस्त 2021 के बीच 213,538 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी है.  

    रॉयल एनफील्ड की अगस्त 2021 में सबसे ज़्यादा बिक्री 350 सीसी सेगमेंट से आई, जिसमें क्लासिक 350 और मिटीओर 350 प्रमुख थे. मोटरसाइकिल निर्माता ने अगस्त 2020 में बेची गई 46,357 इकाइयों की तुलना में 16.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए, इस सेगमेंट में 38,572 इकाइयां बेचीं. दूसरी ओर, कंपनी ने 92.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 350 सीसी और उससे ऊपर के सेगमेंट में 7288 बाइक्स बेचीं. एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 3,787 बेची गई थीं.

    यह भी पढ़ें: रिव्यू: 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

    साल-दर-साल वृद्धि की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल और अगस्त 2021 के बीच 213,538 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी है. कंपनी ने सालाना आधार पर 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बिक्री की है. कंपनी ने अप्रैल से अगस्त 2020 के बीच 147,747 यूनिट्स की बिक्री की. रॉयल एनफील्ड ने सितंबर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. कंपनी ने नई पीढ़ी की क्लासिक 350 को ₹ 1.84 लाख (एक्स-शोरूम, चेन्नई) पर लॉन्च किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल