होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अगस्त 2022 में बेचे 4.62 लाख से अधिक वाहन
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अगस्त 2022 में साल-दर-साल बिक्री में 7% की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने 4,62,523 वाहनों की कुल बिक्री की, जो अगस्त 2021 में बेची गईं 4,31,594 इकाइयों से 7% ज़्यादा था. जुलाई 2022 की तुलना में कंपनी की घरेलू बिक्री भी महीने-दर-महीने 5% बढ़ी. जहां अगस्त में भारत में कंपनी के 4,23,216 वाहनों की बिक्री हुई, वहीं जुलाई में 4,02,701 इकाइयों की बिक्री हुई थी.
अगस्त 2022 में कंपनी का निर्यात 39,307 वाहनों का रहा.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी,अध्यक्ष और सीईओ, अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “बाजार का प्रदर्शन पिछले महीने के साथ-साथ साल-दर-साल के आधार पर स्थिर गति देख रहा है. विभिन्न सेग्मेंट्स में नए वाहनों के साथ त्योहारी सीजन का स्वागत करते हुए हमें विश्वास है कि हमारी डीलरशिप पर उपलब्ध आकर्षक लोन योजनाओं के साथ त्यौहारी सीजन में बिक्री काफी बढ़ जाएगी."
अगस्त 2022 में कंपनी का निर्यात 39,307 वाहनों का रहा, जो साल-दर-साल 30% ज्यादा है. हालांकि महीने-दर-महीने की बात करें तो जुलाई की तुलना में अगस्त में निर्यात मामूली रूप से कम रहा क्योंकि कंपनी ने जुलाई में 40,942 वाहनों का निर्यात किया था.
यह भी पढ़ें: होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 78,878 से शुरू
दिलचस्प बात यह है कि बीते महीने के बिक्री के मामले में होंडा, हीरो मोटोकॉर्प के काफी करीब थी. दोनों कंपनियों के बिक्री के आंकड़े में 100 वाहनों से भी कम का फर्क दिखा. हालांकि हीरो ने घरेलू बिक्री में बेहतर प्रदर्शन किया था, होंडा की 4.31 लाख इकाइयों की तुलना में कंपनी ने 4.50 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की.