लॉगिन

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अगस्त 2022 में बेचे 4.62 लाख से अधिक वाहन

दिलचस्प बात यह है कि बीते महीने के बिक्री के मामले में होंडा, हीरो मोटोकॉर्प के काफी करीब थी. दोनों कंपनियों के बिक्री के आंकड़े में 100 वाहनों से भी कम का फर्क दिखा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 2, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अगस्त 2022 में साल-दर-साल बिक्री में 7% की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने 4,62,523 वाहनों की कुल बिक्री की, जो अगस्त 2021 में बेची गईं 4,31,594 इकाइयों से 7% ज़्यादा था. जुलाई 2022 की तुलना में कंपनी की घरेलू बिक्री भी महीने-दर-महीने 5% बढ़ी. जहां अगस्त में भारत में कंपनी के 4,23,216 वाहनों की बिक्री हुई, वहीं जुलाई में 4,02,701 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

    og26crfg

    अगस्त 2022 में कंपनी का निर्यात 39,307 वाहनों का रहा.

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी,अध्यक्ष और सीईओ, अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “बाजार का प्रदर्शन पिछले महीने के साथ-साथ साल-दर-साल के आधार पर स्थिर गति देख रहा है. विभिन्न सेग्मेंट्स में नए वाहनों के साथ त्योहारी सीजन का स्वागत करते हुए हमें विश्वास है कि हमारी डीलरशिप पर उपलब्ध आकर्षक लोन योजनाओं के साथ त्यौहारी सीजन में बिक्री काफी बढ़ जाएगी."

    अगस्त 2022 में कंपनी का निर्यात 39,307 वाहनों का रहा, जो साल-दर-साल 30% ज्यादा है. हालांकि महीने-दर-महीने की बात करें तो जुलाई की तुलना में अगस्त में निर्यात मामूली रूप से कम रहा क्योंकि कंपनी ने जुलाई में 40,942 वाहनों का निर्यात किया था.

    यह भी पढ़ें: होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 78,878 से शुरू

    दिलचस्प बात यह है कि बीते महीने के बिक्री के मामले में होंडा, हीरो मोटोकॉर्प के काफी करीब थी. दोनों कंपनियों के बिक्री के आंकड़े में 100 वाहनों से भी कम का फर्क दिखा. हालांकि हीरो ने घरेलू बिक्री में बेहतर प्रदर्शन किया था, होंडा की 4.31 लाख इकाइयों की तुलना में कंपनी ने 4.50 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें