carandbike logo

अगस्त 2022 में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री में 61 प्रतिशत की वृद्धि हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales August 2022: Royal Enfield Records 61 Per Cent Growth In Domestic Sales
कुल मिलाकर (घरेलू + निर्यात) में कंपनी ने अगस्त 2022 में 70,112 बाइक्स बेचीं, जबकि अगस्त 2021 में बेची गई 45,860 बाइक्स के साथ साल-दर-साल (YoY) 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 2, 2022

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने घरेलू बिक्री में 61 प्रतिशत की स्वस्थ वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने अगस्त 2022 में 62,236 बाइक्स की बिक्री की, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 38,572 बाइक्स की बिक्री हुई थी. मोटरसाइकिल निर्माता ने निर्यात में भी 8.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. अगस्त 2022 में विदेशी बाजारों में कंपनी ने 7,876 इकाइयों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 7,288 था. कुल मिलाकर (घरेलू + निर्यात) में कंपनी ने अगस्त 2022 में 70,112 बाइक्स बेचीं, जबकि अगस्त 2021 में बेची गई 45,860 बाइक्स के साथ साल-दर-साल (YoY) 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

    u2a97fn

    मोटरसाइकिल निर्माता ने निर्यात में भी 8.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.  

    रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा, "हमने इस महीने की शुरुआत में हंटर 350 को लॉन्च किया था और तब से मोटरसाइकिल को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. नई मोटरसाइकिल को बहुत अच्छी शुरुआती बुकिंग मिल रही है. दुनिया भर के विशेषज्ञों की बेहतरीन समीक्षाओं और बढ़ती उपभोक्ता मांग के साथ हमें विश्वास है कि हंटर भारत में आगामी त्योहारी सीजन में इस गति को बनाए रखेगी. आने वाले महीनों में हम हंटर 350 की बिक्री कई अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों पर देखना शुरू करेंगे."

    यह भी पढ़ें: रॉयल एन्फील्ड हंटर 350 का रिव्यू: बनी कंपनी की सबसे सस्ती बाइक

    साल-दर-साल के आधार पर कंपनी ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2022 की अवधि में 2,64,376 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 1,82,681 इकाइयों की तुलना में 45 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2022 की अवधि में 48,496 बाइक्स का निर्यात किया, जो पिछले साल इसी अवधि में निर्यात की गई 30,857 इकाइयों की तुलना में यह 57 प्रतिशत अधिक था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल