हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2020 में 4.4 लाख वाहन डीलरों के हवाले किए
हाइलाइट्स
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2020 में अपनी सकारात्मक बिक्री की गति को जारी रखा है. कंपनी ने पिछले महीने 4,47,335 वाहनों की बिक्री इकाइयों की जो दिसंबर 2019 में बिके 4,24,845 वाहनों की तुलना में 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है. अकेले घरेलू बाजार में, हीरो ने दिसंबर 2020 में 4,25,033 इकाइयों की बिक्री की, जो कि पिछले साल से 3 प्रतिशत से अधिक है. दिसंबर 2019 में, हीरो ने 4,12,009 इकाइयों की घरेलू बिक्री की सूचना दी थी. वहीं दिसंबर में निर्यात में 72 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो दिसंबर 2019 में 12,836 वाहनों से बढ़कर इस वर्ष 22,302 इकाई हो गया.
दिसंबर में कंपनी ने 22,302 वाहनों का निर्यात किया था.
हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 18.45 लाख यूनिट की बिक्री के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही को देखते हुए अपने बाजार नेतृत्व को मजबूत किया है. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 19.7 प्रतिशत की वृद्धि है जब कंपनी ने 15.41 लाख यूनिट बेची थी. कंपनी के अनुसार इस बिक्री से दिसंबर में उपभोक्ता भावना में लगातार सुधार का संकेत मिलता है और वह कोविड -19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद नए साल में सकारात्मक रुख बनाए रखने की उम्मीद करती है.
यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने किया जनवरी 2021 से कीमतें बढ़ाने का फैसला
हीरो मोटोकॉर्प बिक्री के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी है. साथ ही उसने एक नए बिज़नेस प्लान के तहत प्रतिष्ठित अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड हार्ले-डेविडसन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस योजना के हिसाब से हीरो भारत में हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की बिक्री और सर्विस की देखभाल करेगा.