carandbike logo

दोपहिया वाहन बिक्री जुलाई 2021: हीरो मोटोकॉर्प ने 12.63 प्रतिशत की गिरावट देखी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales July 2021: Hero MotoCorp Sees Decline Of 12.63 Per Cent
हीरो मोटोकॉर्प ने बिक्री में जुलाई 2021 में जुलाई 2020 की तुलना में 12.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 2, 2021

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2021 में कुल 4,54,398 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो जुलाई 2020 में हुई बिक्री से 12.63 प्रतिशत कम है और जून 2021 की बिक्री की तुलना में 3.15 प्रतिशत कम है. हीरो ने इस दौरान कुल 424,126 मोटरसाइकिलें और 30,272 स्कूटर बेचे हैं. कंपनी की घरेलू बिक्री 429,208 वाहनों की रही जबकि निर्यात 25,190 वाहनों का हुआ. जुलाई 2021 में हीरो की मोटरसाइकिल की बिक्री जुलाई 2020 की तुलना में 12.42 प्रतिशत गिर गई. इसी तरह, स्कूटर की बिक्री जुलाई 2020 के मुकबला 15.55 प्रतिशत कम रही.

    ik31n5ck

    जुलाई 2021 में हीरो की घरेलू बिक्री में 429,208 इकाइयां शामिल थीं, जो जुलाई 2020 में बिके 512,541 वाहनों से 16.26 प्रतिशत कम है. हालांकि, कंपनी ने जुलाई 2021 में अपने निर्यात में 25,190 वाहनों के साथ 233.07 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि देखी है. जुलाई 2020 में 7,563 वाहनों की निर्यात हो पाया था.

    यह भी पढ़ें: 2021 हीरो ग्लैमर 125 की झलक जारी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगी बाइक

    जहां तक ​​साल के अब तक के बिक्री आंकड़ों का सवाल है, हीरो ने अप्रैल और जुलाई 2021 के बीच कुल 14,78,905 यूनिट्स की बिक्री की है, जो अप्रैल-जुलाई 2020 के बीच हीरो बिके 10,84,769 यूनिट्स से 36.33 फीसदी ज्यादा है. ध्यान दें कि अप्रैल 2020 एक ऐसा महीना था जहां लॉकडाउन के कारण शून्य बिक्री हुई थी और मई 2020 में बिक्री ना के बराबर थी.
    हीरो ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही की हीरो ग्लैमर एक्सटेक और हीरो मेस्ट्रो एज 125 के लॉन्च के साथ शुरुआत की. कंपनी का कहना है कि देश के कुछ हिस्सों में छिटपुट लॉकडाउन के अलाव अधिकांश रिटेल टच-प्वाइंट अब चालू हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल