मज़बूत निर्यात ने जुलाई 2021 में टीवीएस की बिक्री 10 फीसदी बढ़ाई
हाइलाइट्स
TVS मोटर कंपनी ने जुलाई 2021 में कुल बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. जुलाई 2021 में कंपनी की कुल बिक्री 2,78,855 इकाई रही, जबकि जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 2,52,744 था. कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 8 की वृद्धि दर्ज की गई. जुलाई 2021 में 2,62,728 इकाइयों की बिक्री हुई जबकि जुलाई 2020 में 2,43,788 इकाइयों की बिक्री हुई थी. घरेलू बाज़ार में, दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई 2020 में बिके 1,89,647 वाहनों से 7.6 प्रतिशत गिरकर जुलाई 2021 में 1,75,169 वाहन हो गई.
टीवीएस मोटर कंपनी के कुल निर्यात में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री में (घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों) में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई लेकिन स्कूटर की बिक्री दबाव में थी. जुलाई 2021 में मोटरसाइकिल की बिक्री 1,38,772 इकाइयों की रही, जबकि जुलाई 2020 में 1,06,062 इकाइयों की बिक्री हुई थी. जुलाई 2021 में कंपनी की स्कूटर बिक्री 74,351 इकाई दर्ज की गई, जबकि जुलाई 2020 में 78,603 इकाइयों की बिक्री हुई थी. वहीं टीवीएस मोटर कंपनी की 3-व्हीलर्स की बिक्री में 80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. जुलाई 2021 में 16,127 इकाइयों की बिक्री हुई है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 8,956 इकाइयों की बिक्री हुई थी.
यह भी पढ़ें: TVS एनटॉर्क 125 रेस XP भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 83,275
टीवीएस मोटर कंपनी के कुल निर्यात में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जुलाई 2021 में विदेशी बाजारों में कुल बिक्री 1,03,133 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में बिकी 62,839 इकाइयों से 65 प्रतिशत अधिक है. विदेशी बाजारों में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 87,559 इकाइयों की बिक्री के साथ 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले साल 54,141 इकाइयों की बिक्री हुई थी.