टू-व्हीलर बिक्री जून 2021: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 4.6 लाख वाहन
हाइलाइट्स
दुनिया के सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2021 में 4.6 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की सूचना दी है. साथ ही कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 10 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की है. COVID-19 महामारी की दूसरी लहर से आई चुनौतियों के बावजूद, हीरो मोटोकॉर्प ने इस वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान 10,24,507 दोपहिया वाहन बेचे हैं. वहीं हीरो ने देश में जून 2021 में 4,69,160 वाहनों की बिक्री की है.
पिछले महीने कंपनी ने 30,646 वाहन निर्यात भी किए.
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में मोटरसाइकिलों का दबदबा बना हुआ है, जून 2021 में 4,41,536 मोटरसाइकिलों की बिक्री के साथ, जून 2020 में बिकी 4,18,141 इकाइयों के मुकाबले 5.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. जून 2021 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 4,69,160 रही जबकि 30,646 वाहन निर्यात किए गए. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में, मोटरसाइकिल की बिक्री में 83 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई, जो जून 2020 में 5,24,179 इकाइयों से बढ़कर जून 2021 में 9,59,589 इकाई हो गई.
यह भी पढ़ें: जुलाई 2021 से भारत में महंगे हो जाएंगे हीरो मोटोकॉर्प के सभी दो-पहिया
हीरो की कुल दोपहिया बिक्री (मोटरसाइकिल और स्कूटर) घरेलू बाजार में अप्रैल से जून 2020 के दौरान बिकी 5,39,737 इकाइयों से 74 प्रतिशत बढ़कर, 2021 में 9,40,707 इकाई हो गई. हीरो मोटोकॉर्प के एक बयान के अनुसार, देश में कंपनी के लगभग सभी शोरूम सख्त सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल के साथ चालू हैं. आने वाले त्योहारी सीजन में हीरो मोटोकॉर्प ग्राहकों की मांग को लेकर आशावादी बनी हुई है. देश के कई हिस्सों में सामान्य मानसून के पूर्वानुमान से भी बिक्री में तेजी की उम्मीद है.