carandbike logo

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मार्च 2024 में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales March 2024: Suzuki Motorcycle India Registers Its Highest Ever Sales In FY24
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लिए यह साल शानदार रहा और उसने वित्त वर्ष 2024 में 11,33,902 वाहनों की बिक्री के साथ अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2024

हाइलाइट्स

  • सुजुकी की वित्त वर्ष 2024 में कुल बिक्री पहली बार 11 लाख का आंकड़ा पार कर गई
  • सुजुकी ने मार्च 2024 में कुल 1,03,669 यूनिट्स बेचीं
  • सुजुकी ने हाल ही में भारत में वी-स्ट्रॉम 800 DE लॉन्च किया है

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड (एसएमआईपीएल) के लिए वित्त वर्ष 2014 शानदार रहा, इसकी बिक्री पहली बार 11 लाख का आंकड़ा पार कर गई. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 11,33,902 वाहन बेचे और वित्त वर्ष 2023 में बेचे गए 9,38,371 वाहनों के मुकाबले 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. सुजुकी की घरेलू बिक्री वित्त वर्ष 2023 में 7,30,756 वाहनों से बढ़कर  वित्त वर्ष 2024 में 9,21,009 यूनिट हो गई. वित्त वर्ष 2024 में एसएमआईपीएल की निर्यात मात्रा वित्त वर्ष 2023 में निर्यात की गई 2,07,615 वाहनों से 3 प्रतिशत बढ़कर 2,12,893 वाहन हो गई.

 

यह भी पढ़ें: सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800 DE भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु 10.30 लाख

Suzuki Katana

सुजुकी ने मार्च 2024 में कुल 1,03,669 वाहन बेचे, जो मार्च 2023 में 97,584 वाहनों से 6.2 प्रतिशत अधिक है. घरेलू बाजार में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, एसएमआईपीएल की बिक्री मार्च 2024 में 86,164 वाहनों पर बंद हुई, जबकि मार्च 2023 में यह 73,069 वाहनों पर थी. हालाँकि, कंपनी के निर्यात में 28.59 प्रतिशत की महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई, मार्च 2024 में 17,505 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल मार्च में यह 24,515 वाहनों का निर्यात किया गया था.

Suzuki V Strom 800 DE m1

सुजुकी ने भारत में वी-स्ट्रॉम 800 DE को भी 10.30 लाख (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. साथ ही यह भारत में पहली 800 सीसी मोटरसाइकिल है. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने अपनी पूरे घरेलू लाइन-अप को E20 अनुरूप इंजनों के साथ अपडेट किया.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल