carandbike logo

टू-व्हीलर बिक्री मई 2021: बजाज ऑटो ने 52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales May 2021: Bajaj Auto Registers 52 Per Cent Drop In Domestic Market Compared To April 2021
बजाज ऑटो ने मई 2021 में कुल 240,554 वाहनों (घरेलू+निर्यात) की बिक्री दर्ज की है, जो मई 2020 की तुलना में 113 प्रतिशत की वृद्धि है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2021

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने मई 2021 में कुल 271,862 वाहनों (दोपहिया और  कमर्शल) की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल मई के मुकाबले 114 प्रतिशत की वृद्धि है. हालांकि यह ध्यान रखना चाहिए कि मई 2020 वह महीना था जब देश भर में लॉकडाउन धीरे धीरे खुल रहा था और वाहनों की बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. प्रदर्शन की एक बेहतर तुलना अप्रैल 2021 की कुल बिक्री से की जा सकती है और तभी तस्वीर स्पष्ट हो जाती है.

    hioqrt4o

    बजाज ने मई 2021 में कुल 180,212 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया.

    कंपनी ने मई 2021 में 60,342 दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री दर्ज की, जो अप्रैल 2021 में बिकी 126,570 इकाइयों से 52.33 प्रतिशत कम है. वहीं बजाज ने मई 2021 में कुल 180,212 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया, जो कि अप्रैल 2021 की तुलना में 18.68 प्रतिशत की कमी है जब 221,603 इकाइयों का निर्यात हुआ था. हाालंकि मई 2020 की तुलना में यह 145 प्रतिशत की वृद्धि है. बजाज ने मई 2021 में 240,554 वाहनों (घरेलू + निर्यात) की कुल बिक्री की, जो मई 2020 की तुलना में 113 प्रतिशत की वृद्धि है.

    यह भी पढ़ें: बजाज ऑटो ने 31 जुलाई 2021 तक बढ़ाई मुफ्त सर्विस, दो महीने आगे बढ़ी तारीख

    कमर्शल वाहनों की बात करें, तो बजाज ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 488 इकाइयाँ बेचीं जो मई 2020 की तुलना में 38 प्रतिशत कम है. वहीं कंपनी ने अप्रैल 2021 में 7,901 कमर्शल वाहन बेचे थे, यानि मई 2021 की बिक्री से 93.82 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई है. कंपनी ने मई 2021 में 30,820 कमर्शल वाहनों का निर्यात किया, जो मई 2020 की तुलना में 128 प्रतिशत अधिक था. वहीं कंपनी ने अप्रैल 2021 में 31,942 इकाइयों का निर्यात किया था.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 1, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल