carandbike logo

दोपहिया वाहनों की बिक्री मई 2021: रॉयल एनफील्ड ने 20,000 से अधिक मोटरसाइकिलें डीलरों के हवाले कीं

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales May 2021: Royal Enfield Despatches Just Over 20,000 Motorcycles
पिछले साल मई में, महामारी की पहली लहर के दौरान कंपनी ने सिर्फ 18,429 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 2, 2021

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने मई 2021 के लिए मोटरसाइकिलों के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. मई 2021 में रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में 20,073 बाइक्स की बिक्री की सूचना दी है जो अप्रैल 2021 में बेची गई 48,789 बाइक्स की तुलना में 58.8 प्रतिशत की गिरावट है. यह कम बिक्री ऑटोमोबाइल उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों को दर्शाती है क्योंकि COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते कई राज्यों और क्षेत्रों में लॉकडाउन जारी है. पिछले साल मई में, महामारी की पहली लहर के दौरान कंपनी ने सिर्फ 18,429 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी.

    2a1uap8g

    मई 2021 में, रॉयल एनफील्ड ने 7,221 मोटरसाइकिलों का निर्यात भी किया है.

    रॉयल एनफील्ड के लिए विदेशी बाजारों से अच्छी ख़बर आई है. मई 2021 में, कंपनी ने 7,221 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया, जो मई 2020 की तुलना में 956 प्रतिशत अधिक है. मई 2021 में निर्यात अप्रैल 2021 में हुए निर्यात से भी 60 प्रतिशत ज़्यादा है, जब कंपनी ने 4,509 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था.

    कुल मिलाकर, रॉयल एनफील्ड ने मई 2021 में 27,294 बाइक्स बेंचीं जो मई 2020 की तुलना में 43 प्रतिशत की वृद्धि है, जब 19,113 मोटरसाइकिलें बिकी थीं. वहीं, महीने-दर-महीने बिक्री की कुल मात्रा मई 2021 में 49 प्रतिशत गिरकर 27,294 इकाई रह गई, जबकि अप्रैल 2021 में 53,298 वाहन बिके थे.

    यह भी पढ़ें: 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लॉन्च से पहले नज़र आई, बहुत जल्द होगी पेश

    कई राज्यों और क्षेत्रों में अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है क्योंकि प्रतिबंधों को अब जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है, इसलिए इस महीने भी बिक्री प्रभावित होने की संभावना है. आगे जाकर, रॉयल एनफील्ड वैश्विक बिक्री बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी, इसलिए निर्यात की और भी मजबूत होने की उम्मीद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल