carandbike logo

टू-व्हीलर बिक्री नवंबर 2020: रॉयल एनफील्ड ने देखी मामूली बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales November 2020: Royal Enfield Domestic Sales Flat
हालांकि रॉयल एनफील्ड ने निर्यात में 122 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है, जिसकी वजह 650 ट्विन्स और नई मीटिओर की नए बाजारों में पेशकश है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2020

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2020 की घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री में हल्का उछाल देखा है. इस महीने कुल 59,084 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 58,292 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी. निर्यात मिलाकर, रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2020 में 63,782 मोटरसाइकिलें बेचीं जो एक साल पहले इसी महीने में बिकी 60,411 मोटरसाइकिलों के मुकाबले 6 फीसदी की वृद्धि है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड के निर्यात ने नवंबर 2020 में 122 फीसदी की बढ़त देखी, जो नवंबर 2019 में महज 2,119 यूनिट्स से बढ़कर इस साल 4,698 यूनिट्स रही.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को 2 नए रंगों के साथ लॉन्च किया

    hedkffq8

    कंपनी ने नई मीटिओर 350 को थंडरबर्ड 350 की जगह बाज़ार में उतारा है.

    हाल ही में कंपनी ने नई मीटिओर 350 एक नए इंजन, चेसिस और सस्पेंशन के साथ बाज़ार में उतारी है और बाइक ने रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 की जगह ली है. इसको एक वैश्विक उत्पाद के रूप में पेश किया गया है और Royal Enfield ने Meteor 350 को थाईलैंड से विदेशी बाजारों में भेजना शुरू कर दिया है. Meteor 350 तीन वेरिएंट्स, फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में उपलब्ध है. इसमें नया Royal Enfield Tripper है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन डिवाइस और Google मैप्स प्लेटफ़ॉर्म के साथ बनाया गया है.

    qiorm544

    पिछले महीने क्लासिक 350 को नए रंगों में लॉन्च किया गया है.

    रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने ही अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 को नए रंगों में लॉन्च किया है. साथ ही बाइक को ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील भी दिए गए हैं. आगे जाकर, कंपनी कई नए मॉडल तैयार कर रही है और हर तिमाही में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है. इनमें नए 350 सीसी प्लेटफॉर्म पर नए मॉडल शामिल किए जाने की संभावना है, साथ ही 650 ट्विन प्लेटफॉर्म पर आधारित क्रूज़र मॉडल भी शामिल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल