carandbike logo

टू-व्हीलर बिक्री नवंबर 2020: यामाहा की बिक्री में आया 35 प्रतिशत का उछाल

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales November 2020: Yamaha Sales Cross 53,000 Units
कोविड-19 और लॉकडाउन हटाए जाने के बाद से पिछले 5 महीनों में कंपनी ने बिक्री में लगातार वृद्धि देखी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 4, 2020

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर 2020 के महीने में 35 प्रतिशत बढ़कर 53,208 इकाई हो गई है. नवंबर 2019 में कंपनी ने 39,406 वाहन बेचे थे. कोविड-19 और लॉकडाउन हटाए जाने के बाद से पिछले 5 महीनों में लगातार कंपनी की बिक्री में वृद्धि देखी गई है. जुलाई 2019 के मुकाबले जुलाई 2020 में कंपनी की बिक्री 4.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी, अगस्त 2020 में यामाहा ने बिक्री में 14.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, सितंबर 2020 में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई और अक्टूबर 2020 में 31 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

    6nrbetv4
    यामाहा ने हाल ही में FZ-S FI विंटेज एडिशन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नए रंगों और बॉडी ग्राफिक्स के साथ लॉन्च किया है.

    यामाहा को उम्मीद है कि दिसंबर की बिक्री रिकॉर्ड आंकड़ों के साथ पिछले महीनों की वृद्धि से मेल खाएगी. व्यक्तिगत गतिशीलता में विभिन्न तरह की मांगों में वृद्धि के साथ, यामाहा मोटर इंडिया को 2021 में मांग बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी ने हाल ही में FZ-S FI डार्क नाइट एडिशन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है, साथ ही नई यामाहा ने FZ-S FI विंटेज एडिशन मॉडल भी पेश किया हैं. यामाहा मोटरसाइकल कनेक्ट एक्स एप्लिकेशन कई विशेषताओं के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देता है, जिसमें सवारी के आँकड़े, बाइक की लोकेशन और अन्य फीचर शामिल हैं.

    ये भी पढ़े : यामाहा ने MT15 मोटरसाइकिल के लिए पेश किए 11 नए रंगों के विकल्प

    t9jc5sls
    यामाहा भारत में बिक्री के लिए कई 125 सीसी स्कूटर पेश कर रहा है.

    यामाहा फिल्हाल 125 सीसी स्कूटर की रेंज पेश करता है, जिसमें यामाहा फसीनो, रे जेडआर और रे जेडआर स्ट्रीट रैली शामिल हैं. 150-160 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में यामाहा YZF-R15 3.0, यामाहा MT-15, यामाहा FZ-S FI और यामाहा FZ FI 3.0 की पेशकश करता है. 250 सीसी सेगमेंट में  यामाहा FZ 25 और नई FZ-S 25 पेश करती है. इनमें एडवेंचर, बेहतर कंट्रोल और शानदार पावर डिलीवरी जैसी यामाहा की लोकप्रिय खूबियों का अनुभव लिया जा सकता है. लॉकडाउन के बाद भी लगातर बढ़ती बिक्री को देखते हुए ये साफ़ है कि कंपनी की बाइक्स को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल