carandbike logo

नवंबर 2021 में टीवीएस की बिक्री में आई 15 फीसदी गिरावट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales November 2021: TVS Sales Decline 15 Per Cent
कंपनी ने नवंबर 2021 में कुल 2,57,863 दोपहिया वाहनों बिक्री की सूचना दी है जो नवंबर 2020 में बिके 3,11,519 वाहनों की तुलना में 17 प्रतिशत की गिरावट है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 3, 2021

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने नवंबर 2021 में कुल 2,72,693 वाहनों की बिक्री की है, जो नवंबर 2020 में बिके 3,22,709 वाहनों से 15 प्रतिशत कम है. कंपनी ने नवंबर 2021 में कुल 2,57,863 दोपहिया वाहनों बिक्री की सूचना दी है जो नवंबर 2020 में बिके 3,11,519 वाहनों की तुलना में 17 प्रतिशत की गिरावट है. कंपनी की घरेलू बाजार की बिक्री भी प्रभावित हुई है, नवंबर 2020 में बिके 2,47,789 वाहनों की तुलना में नवंबर 2021 में टीवीएस ने 1,75,940 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है. जहां कुल मिलाकर दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15.5 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 29 प्रतिशत की गिरावट आई है.

    ems39urc

    साल-दर-साल मोटरसाइकिल की बिक्री में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है

    टीवीएस मोटर कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री नवंबर 2021 में 1,40,097 इकाई रही, जबकि नवंबर 2020 में 1,33,531 बाइक्स की बिक्री हुई थी, यानि साल-दर-साल लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. टीवीएस की स्कूटर बिक्री हालांकि दबाव में दिख रही है, कंपनी ने नवंबर 2021 में सिर्फ 75,022 स्कूटरों की बिक्री दर्ज की, जो एक साल पहले इसी महीने में बिके 1,06,196 वाहनों से 29 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस ने होसुर प्लांट में 1 लाख बीएमडब्ल्यू 310 सीसी मोटरसाइकिल बनाने का आंकड़ा पार किया

    अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, टीवीएस ने नवंबर 2021 के महीने में 96,000 वाहनों की कुल बिक्री के साथ 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि नवंबर 2020 में 74,074 वाहन बिके थे. अकेले दोपहिया निर्यात में 81,923 वाहनों की बिक्री के साथ 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. एक साल पहले इसी महीने में 63,730 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल