carandbike logo

टू-व्हीलर की बिक्री अक्टूबर 2020: हीरो मोटोकॉर्प ने 8 लाख वाहन बेचे, दर्ज किया रिकॉर्ड

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales October 2020: Hero MotoCorp Achieves Record Sales of Over 8 Lakh Units
अक्टूबर 2020 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 806,848 वाहन बेचे, जो अक्टूबर 2019 की बिक्री के मुकाबले 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कंपनी की अब तक की सबसे ज़्यादा मासिक बिक्री भी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2020

हाइलाइट्स

    ऑटो उद्योग धीरे-धीरे कोरोनोवायरस महामारी के चंगुल से उभर रहा है, और इसी के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2020 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है. दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया निर्माता ने इस दौरान 8,06,848 इकाइयों की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) की सूचना दी है. पिछले साल इसे महीने के मुकाबले, 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जब कंपनी ने 514,509 यूनिट्स की बिक्री की थी. सितंबर 2020 में, कंपनी ने 715,718 वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल की सबसे ज़्यादा मासिक बिक्री थी और अकटूबर के महीने इस आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है.

    यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगी हीरो एक्सट्रीम 200S BS6, वेबसाइट पर लिस्ट हुई बाइक

    vtu3dfkk

    मोटरसाइकिलों के लिए, अक्टूबर 2020 में हीरो की बिक्री 732,498 इकाइयों की रही

    अक्टूबर 2020 में हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री में 34.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 791,137 यूनिट रही, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 586,998 यूनिट बिकी थीं. कंपनी के निर्यात में भी कुल मात्रा में 28.14 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई. हीरो ने पिछले महीने 15,711 दोपहिया वाहनों को देश के बाहर भेजा, जबकि एक साल पहले 12,260 यूनिट्स निर्यात हुए थे. मोटरसाइकिलों के लिए, अक्टूबर 2020 में हीरो की बिक्री 732,498 इकाइयों की रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 32.53 प्रतिशत की वृद्धि थी. इस बीच, स्कूटर की बिक्री पिछले महीने 74,350 इकाई रही, जो अक्टूबर 2019 में बेची गई 46,576 इकाइयों की तुलना में 59.63 प्रतिशत अधिक रही.

    27q44f3k

    स्कूटर की बिक्री पिछले महीने 74,350 इकाई रही.

    जहां तक इस वित्त साल के बिक्री आंकड़ों का सवाल है, हीरो ने अप्रैल से अक्टूबर 2020 के बीच 29,39,553 मोटरसाइकिल और 245,246 स्कूटर बेचे हैं. यह पिछले साल के मुकाबले 23.21 फीसदी और 19.82 फीसदी की गिरावट है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल