carandbike logo

रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर 2020 की मासिक बिक्री में दर्ज की 7 प्रतिशत की गिरावट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales October 2020: Royal Enfield Sales Down 7 Per Cent
अक्टूबर 2020 में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में अक्टूबर 2019 के मुकाबले 7 प्रतिशत की कमी देखी गई. कंपनी ने पिछले महीने 66,891 बाइक्स की बिक्री की, जो अक्टूबर 2019 की तुलना में 5,073 यूनिट कम है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2020

हाइलाइट्स


    रॉयल एनफील्ड के लिए अक्टूबर 2020 का महीना बहुत अच्छा नहीं था. अक्टूबर 2019 में बेची गई 71,964 इकाइयों की तुलना में कंपनी ने पिछले महीने 66,891 बाइक्स की बिक्री के साथ 7 प्रतिशत की गिरावट देखी. रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 62,858 इकाइयों की रही जो पिछले साल अक्टूबर में बेची गई 67,538 इकाइयों की तुलना में 7 प्रतिशत कम है. इसी तरह निर्यात भी पिछले साल 4,426 इकाइयों से 9 प्रतिशत गिर गया और पिछले महीने 4,033 इकाई हो गया. रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल और अक्टूबर 2020 के बीच 274,679 बाइक्स बेचीं हैं, जो पिछले साल के समान समय में बेची गई 422,262 इकाइयों की तुलना में 35 प्रतिशत कम है. कहने की जरूरत नहीं है, कंपनी का पिछले साल की बिक्री के स्तर तक पहुंचना बाकी है.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने जारी की मीटिओर 350 की झलक, 6 नवंबर 2020 को लॉन्च होगी

    a7c72vt4

    अकटूबर 2020 में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 62,858 बाइक्स की रही.

    कंपनी 6 नवंबर, 2020 को अपनी नई मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड मीटीओर 350 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मीटीओर 350 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 की जगह लेगी, और इसमें एक नए 350 सीसी इंजन के अलावा, एक नया फ्रेम और पूरी तरह से नए डिजाइन और फीचर के साथ आने की उम्मीद है. इसके लॉन्च से पहले Royal Enfield ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें Meteor 350 की झलक मिलती है.

    hghn9rgc

    कंपनी ने दशहरे के मौके पर एक ही दिन में 1,200 बाइक्स को डिलेवर किया.

    रॉयल एनफील्ड ने दशहरे के उत्सव के अवसर पर मुंबई में ग्राहकों को 1,200 मोटरसाइकिल सुपुर्द की. सभी 1,200 बाइक्स को एक ही दिन में डिलेवर किया गया. इन मोटरसाइकिलों में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बुलेट 350, हिमालयन और 650 ट्विन्स शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल