carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2022 में बिक्री में 17% की गिरावट दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales October 2022: Hero MotoCorp Registers 17% Drop In
कंपनी ने कुल 4,54,582 वाहनों की बिक्री की है जो अक्टूबर 2021 में बेचे गए 5,05,957 वाहनों की तुलना में 17 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2022 के लिए अपने बिक्री आंकड़ों की सूचना दी है जिसके मुताबिक कंपनी ने कुल 4,54,582 वाहनों की बिक्री की है. अक्टूबर 2021 में बेचे गए 5,05,957 वाहनों की तुलना में यह 17 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. बिक्री में गिरावट कंपनी के लिए एक मजबूत त्योहारी मौसम के बावजूद आई है. हीरो ने कहा कि "दशहरा और दिवाली के त्योहारों इस साल अक्टूबर के महीने में आई, जिसकी वजह से बिक्री आंकड़े में कमी आई है".

    Hero

    इस साल अक्टूबर में हीरो ने 4,19,568 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है.

    खास बात यह है कि कंपनी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री हीरो से केवल 5,191 वाहन कम रही. हीरो ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसने नवरात्रों और भाईदूज के बीच 32 दिनों के त्योहारी मौसम के दौरान बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने कहा कि मजबूत बिक्री ने घरेलू दोपहिया बाजार में उसके नेतृत्व को मजबूत करने में मदद की.

    यह भी पढ़ें: हीरो एक्सपल्स 200T 4V की कंपनी ने दिखाई झलक, जल्द होगी लॉन्च

    इस साल अक्टूबर में हीरो ने 4,19,568 मोटरसाइकिलों की बिक्री की जो पिछले साल अक्टूबर में बेची गई 5,05,957 बाइक्स की तुलना में 17 फीसदी कम है. वहीं स्कूटर्स की बिक्री 16.66 प्रतिशत घटकर 35,014 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 42,013 वाहनों की बिक्री हुई थी.

    अक्टूबर 2021 में बेचे गए 5,27,779 वाहनों की तुलना में हीरो की घरेलू बिक्री 4,42,825 वाहनों पर आ कर 16.10 प्रतिशत गिर गई. वहीं पिछले महीने कंपनी ने 11,757 इकाइयों के साथ निर्यात में भी 41.77 प्रतिशत की गिरावट देखी, जबकि पिछले साल इसी महीने में 20,191 वाहन निर्यात हुए थे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल