carandbike logo

अल्ट्रावॉयलेट F77 इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल से हटा पर्दा, बनेगी देश की सबसे तेज़ ई-बाइक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ultraviolette F77 Electric Motorcycle Unveiled
बेंगलुरु आधारित टैक स्टार्ट-अप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने अल्ट्रावॉयलेट F77 इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल से पर्दा हटाया है. जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी बाइक?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 14, 2019

हाइलाइट्स

    बेंगलुरु आधारित टैक स्टार्ट-अप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने अल्ट्रावॉयलेट F77 इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल से पर्दा हटाया है. F77 में एयर-कूल्ड ब्रशलेस डीसी मोटर लगाई गई है जो 33.5 bhp पावर जनरेट करती है और इस बाइक की टॉप स्पीड 147 किमी/घंटा बताई गई है. ऐसे में ये भारत की सबसे तेज़ रफ्तार इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल बन गई है. अल्ट्रावॉयलेट F77 0-60 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकंड का समय लगता है, वहीं 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ने में 7.5 सेकंड का समय लगता है. अल्ट्रावॉयलेट F77 की ऑन-रोड कीमत 3 लाख रुपए रखी जाएगी और इसकी डिलिवरी अगले साल अक्टूबर से शुरू की जाएगी.

    ve7e8a9बाइक की टॉप स्पीड 147 किमी/घंटा बताई गई है

    अल्ट्रावॉयलेट F77 तीन राइडिंग मोड्स - ईको, स्पोर्ट और इन्सेन में आती है और इस बाइक्स के व्हील को दमदार 450 एनएम टॉर्क मिलता है. इस इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल में स्लिम और मॉड्युलर लीथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जो सिंगल चार्ज में 130-140 किमी तक चलती है. सामान्य चार्जर की मदद से ये बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज होती है, वहीं पोर्टेबल फास्ट चार्जर से इसे 50 मिनट में ही 80% चार्ज किया जा सकता है और फुल चार्ज होने में इसे 90 मिनट लगता है. बाइक के अगले हिस्से में 320mm डिस्क ब्रेक के साथ फोर-पिस्टन क्लिपर और पिछले हिस्से में 230mm डिस्क के साथ सिंगल-पिस्टन क्लिपर दिया गया है, इसके साथ ही बाइक डुअल-चैनल ABS से लैस है.

    ये भी पढ़े : धीमी गति से चलने वाली ओकिनावा Lite इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹ 59,990

    clnh1brअल्ट्रावॉयलेट F77 को 0-60 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकंड का समय लगता है

    अल्ट्रावॉयलेट F77 के साथ फीचर्स की लंबी लिस्ट दी गई है जिसमें फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डेडिकेटेड ऐप दी गई हैं जो ओवर-दी-एयर अपडेट, रिमोट डायगनोस्टिक, बाइक लोकेटर और राइड एनालिसिस शामिल हैं. इन डेडिकेटेड ऐप के माध्यम से रिजनरेटिव ब्रेकिंग को कंट्रोल करने से लेकर स्पीड लिमिटर के साथ-साथ टॉर्क डिलिवरी को भी कंट्रोल किया जा सकता है. बता दें कि अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव पर पैसा देश की नामी टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर लगा रही है, यहां कंपनी ने दो बार में 11 करोड़ रुपए निवेश किए हैं और कंपनी के 25% स्टेक TVS के पास हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल