carandbike logo

नितिन गडकरी ने संसद परिसर में इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन लगाने का आग्रह किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Union Minister Nitin Gadkari Requests For EV Chargers In Parliament Parking Lot
गडकरी ने यह भी कहा कि सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में जल्द ही ईवी चार्जर भी लगे होंगे.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 1, 2022

हाइलाइट्स

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में 'प्रश्नकाल' के दौरान ईवी चार्जिंग स्टेशनों से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए माननीय अध्यक्ष से अनुरोध किया. उन्होंने ईवी चार्जर्स को पार्किंग स्थल में लगाने के लिए कहा, "मैं माननीय अध्यक्ष महोदय से अनुरोध करूंगा कि अब समय आ गया है कि संसद के माननीय सदस्यों को यह सुविधा देते हुए पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन शुरू करे जाएं, जिससे वे इलेक्ट्रिक कार खरीद सकें और यहां संसद परिसर में अपनी कारों को चार्ज कर सकें."

    ak3iur38
    इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पाइंट

    उन्होंने कहा कि यह सुविधा सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग ग्रीन मोबिलिटी की ओर रुख कर सकें. इस उल्लेख के बाद ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गडकरी को यह कहने के लिए बाधित किया कि सदस्यों को अपनी कारों को चार्ज करने के लिए शुल्क देना होगा.

    यह भी पढ़ें: भारत एनकैप क्रैश टेस्ट मानदंड जल्द ही होंगे शुरू: नितिन गडकरी

    हालांकि, गडकरी ने कहा कि नए संसद भवन में रूफटॉप सोलर पैनल होने चाहिए ताकि संचित बिजली कारों को मुफ्त में चार्ज करने में मदद कर सके और कारों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बिजली पूरी तरह से हरी हो.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल