carandbike logo

आने वाली ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Upcoming Hyundai Creta Facelift Scores 5-Star Rating In ASEAN NCAP Crash Test
ह्यून्दे क्रेटा का नया रूप जिसका क्रैश टैस्ट किया गया था, दो एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) से लैस था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 8, 2022

हाइलाइट्स

    आने वाली ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट का न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम फॉर साउथईस्ट एशियन कंट्रीज (एशियान एनकैप) द्वारा किया गया है और एसयूवी को क्रैश टेस्ट में प्रभावशाली फाइव-स्टार रेटिंग मिली है. एसयूवी का टैस्ट फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट, साइड पोल इम्पैक्ट और व्हिपलैश आदि में किया गया था। क्रेटा ने कुल मिलाकर 75.78 अंक हासिल किए। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में कुल स्कोर 34.72 प्वाइंट्स, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 15.56 प्वाइंट्स, सेफ्टी असिस्ट कैटेगरी में 14.08 प्वाइंट्स और मोटरसाइकिलिस्ट सेफ्टी कैटेगरी में 11.42 प्वाइंट्स हैं.

    Hyundai

    ह्यून्दे क्रेटा का नया रूप जिसका क्रैश टैस्ट किया गया था, दो एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) से लैस था. ह्यून्दे क्रेटा के महंगे वेरिएंट्स में एबीएस और ईबीडी के अलावा छह एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) दिए गए हैं. सामने से टक्कर के टैस्ट में इसने ड्राइवर और यात्री दोनों के ऊपरी शरीर को अच्छी सुरक्षा दिखाई,इसके अलावा ड्राइवर के पैर क्षेत्र के लिए सुरक्षा को पर्याप्त दर्ज की गई. साइड इम्पैक्ट के लिए भी इसका टैस्ट किया गया, जहां इसने ड्राइवर के सीने के लिए भी मामूली सुरक्षा दर्ज की.

    यह भी पढ़ें: 2022 ह्यून्दै क्रेटा नए S+ वेरिएंट के साथ हुई अपडेट, कंपनी ने नाइट एडिशन को भी किया लॉन्च

    भारत में बिक्री के लिए मौजूदा ह्यून्दे क्रेटा का ग्लोबल एनकैप द्वारा भी टैस्ट किया गया था, जहाँ इसे सिर्फ 3-स्टार रेटिंग मिली थी. उन्होंने कहा, फेसलिफ्ट के 2023 के मध्य तक भारत में आने की उम्मीद है और हमें उम्मीद है कि यह सुरक्षा और क्रैश टेस्ट रेटिंग के मामले में वैश्विक मॉडल के बराबर होगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 8, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल