carandbike logo

एमजी मोटर ने जल्द आने वाली ग्लॉस्टर एसयूवी की ऑफ-रोडिंग क्षमताओं का ख़ुलासा किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Upcoming MG Gloster To Come With Strong Off-Roading Capabilities
मॉरिस गैरेजेज़ इंडिया ने घोषणा की है कि ग्लॉस्टर ऑन-डिमांड फोर-व्हील ड्राइव, कई ड्राइविंग मोड और एक अलग रियर डिफरेंशियल लॉक बटन जैसे ऑफ-रोड फीचर्स के साथ आएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 21, 2020

हाइलाइट्स

    मॉरिस गैरेजेज़ इंडिया जल्द लॉन्च होने वाली ग्लॉस्टर एसयूवी के कुछ और फीचर्स का ख़ुलासा किया है. कंपनी ने बताया है कि देश में उसकी सबसे महंगी एसयूवी कई ऑफ-रोड फीचर्स के साथ आएगी है. Gloster में ऑन-डिमांड फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम मिलेगा, जो शायद शिफ्ट ऑन फ्लाई फंक्शन के साथ आ सकता है. इसके अलावा कार में रॉक, सैंड, मड और स्नो जैसे कई ड्राइव मोड्स मिलेंगे. साथ ही नई फ्लैगशिप SUV में बोर्ग वार्नर ट्रांसफर केस के साथ एक अलग रियर डिफरेंशियल लॉक बटन और पांच-लिंक इंटीग्रल रियर सस्पेंशन भी मिलेगा.

    h413udug

    कार में ऑन-डिमांड फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम मिलेगा, जो शिफ्टन ऑन फ्लाई फंक्शन के साथ आ सकता है.

    एमजी मोटर इंडिया ने कार की क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो भी साझा किया है. इसमें कार चट्टानी पगडंडियों, नदियों, मिट्टी के रास्तों और रेत के टीलों जैसे इलाकों में चलती हुई देखी जा सकती है. कुछ दिन पहले कंपनी ने यह भी बताया था कि एसयूवी को एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर से लैस किया गया है. एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल एक ऐसी सक्रिय सुरक्षा तकनीक है जिसके इस्तेमाल से कार सामने वाले वाहन के साथ एक सुरक्षित दूरी बनाकर चलती है.  

    यह भी पढ़ें: जल्द आने वाली एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी को मिलेगा एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर

    csvbhem8

    कुछ दिन पहले कंपनी ने यह भी बताया था कि एसयूवी को एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर से लैस किया गया है.

    एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के अलावा कार में फ्रंट कोलिज़न वॉर्निंग, फटीग रिमाइंडर सिस्टम और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है. एयसूवी के साथ ऑटो पार्क असिस्ट, आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, कोलिजन अवॉइडेंस जैसे कई और सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं. ग्लॉस्टर में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. ये इंजन 212 बीएचपी और 480 एनएम बनाएगा. इसके साथ ही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल सकता है जो 221 बीएचपी पावर और 360 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा. SUV की अनुमानित कीमत रु 40-45 लाख है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल