अगले हफ्ते शुरू होगी रेनॉ काइगर की बुकिंग, 15 फरवरी को लॉन्च होगी SUV
हाइलाइट्स
रेनॉ इंडिया अपनी बिल्कुल नई काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV 15 फरवरी 2021 को भारत में लॉन्च करने वाली है जिसकी शुरुआती कीमत काफी आकर्षक होने की उम्मीद है. अब कंपनी ने कार एंड बाइक के साथ बातचीत में पुष्टि की है कि लॉन्च के दिन से ही रेनॉ काइगर की आधिकारिक बुकिंग शुरू की जाएगी. कई जगह डीलरशिप स्तर पर आगामी सबकॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू कर दी गई है. बुकिंग के लिए टोकन राषि रु 10,000 से रु 25,000 तक है जो शहर और डीलरशिप पर निर्भर करती है. रेनॉ इंडिया SUV का उत्पादन शुरू कर चुकी है और देशभर की डीलरशिप पर नई काइगर पहुंचना भी शुरू हो गई है. कार को संभवतः मार्च 2021 की शुरुआत से ग्राहकों को सौंपने का काम शुरू किया जाएगा.
काइगर दूसरा उत्पादन है जिसे रेनॉ ट्राइबर के बाद सीएमएफ-ए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, हालांकि कार की डिज़ाइन बिल्कुल नई है. सबकॉम्पैक्ट SUV को ज़्यादा आकर्षक डिज़ाइन मिले, इसके लिए स्प्लिट एलईडी हैडलैंप्स, दमदार ग्रिल और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. वेरिएंट के हिसाब से काइगर को 16-इंच स्टील और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. सबकॉम्पैक्ट SUV के पिछले हिस्से में सी-आकार के एलईडी टेललाइट्स सिग्नेचर पैटर्न में दिए गए हैं. इसके अलावा दोनों ओर मजबूत बंपर्स, रूफ रेल्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं. किसी भी सड़क पर चलाई जा सके इस लिए काइगर के साथ 205 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है.
रेनॉ इंडिया ने काइगर के अंदर फीचर्स की भरमार दी है. इस मॉडल को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में आपको आर्किमीस 3डी साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और पिछले हिस्से में एसी वेंट्स के साथ 12-वोल्ट चार्जिंग स्लॉट दिए गए हैं. SUV के साथ डुअल-टोन थीम केबिन दिया गया है जो सीट्स और दरवाज़ों पर कपड़े की अपहोल्स्ट्री के साथ आता है. इसमें सामान रखने के लिए 405 लीटर जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें : जल्द आने वाली टाटा HBX के ऐएमटी मॉडल के केबिन की तस्वीरें आईं सामने
रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV के साथ वही इंजन विकल्प दिए गए हैं जो निसान मैग्नाइट के साथ उपलब्ध मिले हैं. रेनॉ ने पुष्टि कर दी है कि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98 बीएचपी ताकत और 160 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, इसके अलावा 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 बीएचपी ताकत और 96 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला इंजन भी दिया गया है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और विकल्प में आईएमटी के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. नई काइगर के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं जो सेगमेंट में पहली बार दिया गया फीचर है.
ये भी पढ़ें : निसान मैग्नाइट पर मिल रही 6 महीने तक वेटिंग, इन दो वेरिएंट की मांग सबसे ज़्यादा
तगड़े मुकाबले वाले सब 4-मीटर सबकॉम्पैक्ट SUV में प्रवेश सेगमेंट में नई काइगर के साथ रेनॉ इंडिया एंट्री करेगी जिसे सीएमएफ-ए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. पिछले साल शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट पर काइगर को बनाया गया है और इसका उत्पादन मॉडल 80 प्रतिशत कॉन्सेप्ट से मिलता है. हमारा अनुमान है कि रेनॉ काइगर की एक्सशोरूम कीमत रु 5.50 लाख होगी जिससे यह सेगमेंट की सबसे किफायती सबकॉम्पैक्ट SUV में एक बन जाएगी. भारतीय बाज़ार में नई रेनॉ काइगर का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, टाटा नैक्सॉन, किआ सॉनेट और ह्यून्दे वेन्यू जैसी कारों से होने वाला है.