ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी जुलाई 2023 में होगी शुरू, सीईओ भाविश अग्रवाल ने की पुष्टि
हाइलाइट्स
जुलाई 2023 में ओला एस1 एयर की डिलेवरी की पुष्टि हो चुकी है और इससे पहले कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने 23 मई को सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीज किया था. ओला इलेक्ट्रिक को स्कूटर के लिए बुकिंग मिलनी शुरू हो गई है, लेकिन खरीद विंडो, टेस्ट राइड और डिलेवरी इस साल जुलाई में शुरू होंगी.
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने अपने ताजा ट्वीट में पहले एस1 एयर स्कूटर की टेस्ट ड्राइव लेने की बात लिखी है. "पहले एस1 एयर को चलाया !! बहुत मज़ा आया. जुलाई में आपके पास आ रहा हूं.' स्कूटर तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत ₹84,999 से शुरू होगी. एस1 एयर के बीच और सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत क्रमशः ₹99,999 और ₹109,000 (एक्स-शोरूम) होगी.
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वैरिएंट में 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक होंगे, जो एक बार चार्ज करने पर अलग-अलग रेंज देंगे. ताकत देने के लिए इसमें 4.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से आएगी, और S1 Air 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगा. 2 kWh वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 85 किमी चलने में सक्षम होगा, जबकि 3 kWh और 4 kWh वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर क्रमशः 125 किमी और 165 किमी चल पाएंगे.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ग्राहकों को अलग से बेचे गए चार्जर के पैसे वापस करेंगे
डिजाइन के मामले में ओला एस1, एयर एस1 और एस1 प्रो जैसा ही दिखता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच डुअल-टोन पेंट थीम - कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सलीन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध है. ओला इलेक्ट्रिक ने यह भी कहा है कि जिन ग्राहकों ने कंपनी की दिवाली रिजर्वेशन विंडो के दौरान S1 एयर के 2.5 kWh वैरिएंट को बुक किया है, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त लागत के 3 kWh वेरिएंट में बदल दिया जाएगा.
Last Updated on May 24, 2023