carandbike logo

लॉन्च से पहले नई येज़्दी एडवेंचर की झलक दिखाई गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Updated Yezdi Adventure Teased
नई Yezdi एडवेंचर में डिज़ाइन और तकनीकी दोनों बदलाव होने की संभावना है, साथ ही इंजन में भी बदलाव होने की उम्मीद है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 30, 2024

हाइलाइट्स

  • नई Yezdi एडवेंचर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा
  • येज़्दी एडवेंचर पर डिज़ाइन और तकनीकी दोनो बदलाव मिलेंगे
  • नई Yezdi एडवेंचर में इंजन भी बदल सकता है

नई Yezdi एडवेंचर जल्द ही लॉन्च होने के लिए तैयार है, और Jawa-Yezdi मोटरसाइकिल्स ने सोशल मीडिया इसकी झलक दिखाई है. तस्वीरों में बाइक में कुछ बड़े बदलाव दिखाई दे रहे हैं और इसके लुक से पता चलता है कि नई येज़्दी एडवेंचर के मौजूदा मॉडल से काफी अलग दिखेगी.

2024 Yezdi Adventure Teaser 2

टैंक पर एक छोटा प्लास्टिक पैनल है जिस पर "EST '69" लिखा हुआ है.


नए रंगों और ग्राफिक्स के साथ-साथ नई Yezdi एडवेंचर के टैंक रेल्स भी पहले से छोटे हैं. टैंक पर एक छोटा प्लास्टिक पैनल भी है जिस पर "EST '69" लिखा हुआ है जो उस साल को दर्शाता है जब येज़्दी मोटरसाइकिल ब्रांड की शुरुआत हुई थी. वहीं एलईडी हेडलाइट, हेडलाइट ग्रिल, टर्न इंडिकेटर्स, फ्यूल टैंक और सीट की पहले की तरह ही रहने की उम्मीद है.
 

यह भी पढ़ें: अभिनेता राज कुमार राव को उपहार में मिली कस्टमाइज्ड येज्दी रोडस्टर
 

नई जावा 350 की तरह, नई येज़्दी एडवेंचर में डिज़ाइन, तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई बदलाव होने की उम्मीद है. हम जल्द ही बाइक की सवारी करेंगे, यह देखने के लिए कि इसमें क्या बदला है और नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन के विकल्प के रूप में यह कितनी कारगर होगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय येज़्दि मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल