carandbike logo

वेलियो महिंद्रा के 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सप्लाय करेगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Valeo To Supply Electric Powertrain For Mahindra’s ‘Born Electric’ Platform
वेलियो इन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का उत्पादन पुणे, महाराष्ट्र में महिंद्रा के प्लांट के पास ही करेगी
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 13, 2023

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अपने 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' यात्री वाहन प्लेटफॉर्म के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की सप्लाय के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी वेलियो के साथ साझेदारी की है. इसके अलावा, वेलियो महिंद्रा की बीईवी कारों के लिए ऑन-बोर्ड चार्जर कॉम्बो भी पेश करेगी. इसे मिला कुल ऑर्डर $1 बिलियन (लगभग रु 8,332 करोड़) के करीब है.

    XUV 2022 08 15 T14 07 02 176 Z

    फरवरी 2023 में, महिंद्रा ने पांच नई "बॉर्न इलेक्ट्रिक" एसयूवी कॉन्सैप्ट को पेश किया था. 


    अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म, 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' के साथ, महिंद्रा का लक्ष्य भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के अपनाने को गति देना है. फरवरी 2023 में, कार निर्माता ने पांच नई "बॉर्न इलेक्ट्रिक" एसयूवी कॉन्सैप्ट को पेश किया था. यह थीं एक्सयूवी.ई8 और एक्सयूवी.ई9 जो एक्सयूवी700 से प्रेरित पारंपरिक एसयूवी थीं. इसके अलावा तीन और मॉडल थे -  BE.05, BE.07 और BE.09.
    यह भी पढ़ें: महिंद्रा कारों की बाज़ार में भारी मांग जारी, 2.86 लाख एसयूवी की डिलीवरी बाकी 
    वेलियो पुणें में महिंद्रा के प्लांट के पास ही उत्पादन करने के लिए निवेश करेगा. इस नए प्लांट में इलेक्ट्रिक मोटर, इन्वर्टर और गियरबॉक्स बनाए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी ऑन-बोर्ड चार्जर (ओबीसी), डीसी-डीसी कनवर्टर और पीडीयू भी तैयार करेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल