carandbike logo

फोक्सवेगन पोलो और वेंटो BS6 1.0 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 5.82 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Polo And Vento BS6 1 Ltr Launched In India
फोक्सवेगन ने इस कारों में 1.0-लीटर MPI और TSI इंजन उपलब्ध कराए हैं जिनमें MPI इंजन पोलो में लगा है, वहीं वेंटो को TSI इंजन दिया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 5, 2020

हाइलाइट्स

    फोक्सवेगन इंडिया ने BS6 मानकों वाली पोलो और वेंटो को तय डेडलाइन से पहले भारत में लॉन्च कर दिया है. BS6 फोक्सवेगन पोलो की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपए रखी गई है, वहीं फोक्सवेगन वेंटो के BS6 मॉडल की शुरुआती कीमत 8.86 लाख रुपए है. दोनों कारों को अब सिर्फ 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो आगामी इंधन नियमों के अनुकूल है और इस इंजन ने अबतक पोलो और वेंटो में दिए जा रहे 1.2-लीटर और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन की जगह ली है. कंपनी ने इस कारों में 1.0-लीटर MPI और TSI इंजन उपलब्ध कराए हैं जिनमें MPI इंजन पोलो में लगा है, वहीं वेंटो को TSI इंजन दिया गया है. बता दें कि कंपनी के प्लान के मुताबिक 1.5-लीटर डीजल इंजन बंद कर दिया गया है.

    50drjhdcफोक्सवेगन वेंटो के BS6 मॉडल की शुरुआती कीमत 8.86 लाख रुपए है

    फोक्सवेगन इंडिया द्वारा उपलब्ध कराया गया नया 1.0-लीटर इंजन EA 211 फैमिली का हिस्सा है. ये इंजन 108 bhp पावर और 175 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी का कहना है कि 1.2-लीटर इंजन के मुकाबले नया तीन-सिलेंडर इंजन हल्फा और किफायती है. इसके अलावा पोलो TSI के साथ 6-स्पीड मैन्युअल दिया गया है जो टर्बो पेट्रोल इंजन वाली इस हैचबैक में पहली बार उपलब्ध कराया गया है, ये कार के सामान्य वर्ज़न में भी पेश किया गया है. नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ने 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स की जगह ली है.

    ये भी पढ़ें : फोक्सवेगन ने हटाया ऑल इलैक्ट्रिक ID.4 SUV से पर्दा, सिंगल चार्ज में चलेगी 500km

    फोक्सवेगन पोलो के साथ 1.0 MPI इंजन पोलो ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन और हाईलाइन प्लस वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है, वहीं 1.0 TSI इंजन कार के हाईलाइन प्लस और GT लाइन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. BS4 के मुकाबले कार के BS6 वेरिएंट की शुरुआती कीमत लगभग समान ही है, लेकिन इसके महंगे वेरिएंट्स की कीमत 4,000 रुपए तक बढ़ी है. फोक्सवेगन वेंटो के साथ अब सिर्फ 1.0-लीटर TSI इंजन मिला है जो पोलो GT जितनी पावर जनरेट करता है. कार के बेस वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपए तक इज़ाफा हुआ है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 12,000 रुपए तक बढ़ी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय फॉक्सवैगन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल