carandbike logo

वार्डविज़ार्ड ने ई-वाहन सेंटर खोलने के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Wardwizard Signs MoU With Gujarat Government For e-Vehicle Hub Valued At Rs. 2,000 Crore
इस एमओयू का मूल्य ₹2,000 करोड़ है और इससे कंपनी वडोदरा को इलेक्ट्रिक वाहनों के सेंटर के रूप में स्थापित करेगी और 6,000 से अधिक नई नौकरियां पैदा करने में मदद करेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 2, 2024

हाइलाइट्स

    वडोदरा स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने शहर में ई-वाहन हब बनाने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस एमओयू का मूल्य ₹2,000 करोड़ है और इससे कंपनी वडोदरा को इलेक्ट्रिक वाहनों के सेंटर के रूप में स्थापित करेगी और 6,000 से अधिक नई नौकरियां पैदा करने में मदद करेगी. वार्डविज़ार्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 'जॉय ई-बाइक' रेंज का निर्माता है.

     

    यह भी पढ़ें: सरकार FAME-II योजना को मार्च 2025 तक बढ़ाने पर कर रही है विचार

     

    एमओयू के अनुसार, वार्डविज़ार्ड ने राज्य सरकार से 100 एकड़ ज़मीन को खरीदा है और बैटरी निर्माण के लिए सहायक क्लस्टर यूनिट लगाने की योजना बनाई है, सरकार सहायक यूनिट्स लगाने वाले विक्रेताओं को मुफ्त जमीन और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगी और ये विक्रेता न केवल वार्डविजार्ड बल्कि अन्य ईवी खिलाड़ियों को भी अपने वाहन बेच सकेंगे.

    Wardwizard Mobility 1

    एमओयू में बैटरी के लिए चीन पर निर्भरता कम करने के लिए 1 गीगाहर्ट्ज की लिथियम-आयन बैटरी सेल के निर्माण के लिए एक प्लांट लगाने का भी वादा किया गया है. कंपनी ने आगे बताया कि गुजरात सरकार के साथ यह उसका दूसरा ऐसा सहयोग है. वार्डविज़ार्ड ने पहले राज्य सरकार के साथ ₹500 करोड़ के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे और उस समय ₹650 करोड़ का निवेश किया था. कंपनी का लक्ष्य इस बार लगभग ₹2,000 करोड़ और उससे अधिक का निवेश देखने का है.

     

    वार्डविज़ार्ड अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड जॉय ई-बाइक के लिए अधिक लोकप्रिय है और बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर क्षेत्र में काम करता है. कंपनी ने भविष्य के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि  कमर्शियल वाहनों के अलावा, कंपनी और अधिक हाई-स्पीड ई-स्कूटर लाएगी.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on January 2, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल