ओबेन रोर EZ सिग्मा रु.1.27 लाख में हुई लॉन्च

ईज़ी सिग्मा वैरिएंट में रिवर्स मोड जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं, जो अन्य वेरिएंट में उपलब्ध है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को नया EZ सिग्मा वैरिएंट मिला
  • 3.4kWh और 4.4kWh बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध
  • 5-इंच TFT डिस्प्ले मिलती है

बैंगलोर स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक ने रु.1.27 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर रोर ईज़ी सिग्मा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है. सिग्मा मूलतः रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का एक नया वैरिएंट है, जिसमें निचले वेरिएंट की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स, नए रंगों के साथ बदले हुए ग्राफिक्स शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: बदली हुई ओबेन रोर EZ को 5 अगस्त को किया जाएगा लॉन्च

Oben Rorr EZ Sigma 2

सिग्मा वेरिएंट में नए फीचर्स की बात करें तो, इसमें स्टैंडर्ड मॉडल में इस्तेमाल होने वाली एलसीडी यूनिट की जगह पाँच इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. क्लस्टर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ट्रिप मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी फीचर्स शामिल हैं. इसमें रिवर्स मोड भी शामिल किया गया है. इसके अलावा, सीट को भी नए डिज़ाइन में शामिल किया गया है ताकि सवारी को आरामदायक बनाया जा सके.

Oben Rorr EZ Sigma 1

रोर EZ सिग्मा दो बैटरी पैक में उपलब्ध है: 3.4kWh और 4.4kWh, जिनमें से पहले वाले की IDC रेंज 140 किमी और दूसरे वाले की 175 किमी तक होने का दावा किया गया है. फ़ास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने पर, बैटरी लगभग 1.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है और यह 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें तीन राइड मोड, इको, सिटी और हैवोक भी शामिल हैं.


रोर EZ सिग्मा की कीमत दोनों बैटरी विकल्पों में मानक रोर EZ से रु.7,000 ज़्यादा है. वर्तमान में 3.4kWh वैरिएंट की शुरुआती कीमत रु.1.27 लाख और 4.4kWh वेरिएंट की शुरुआती कीमत रु.1.37 लाख है. शुरुआती कीमत खत्म होने के बाद, ये कीमतें क्रमशः रु.1.47 लाख और रु.1.55 लाख हो जाएँगी. रु.2,999 की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू हो गई है और डिलेवरी 15 अगस्त, 2025 से शुरू होगी.

 

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ओबेन इलेक्ट्रिक मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें