नई यामाहा फसीनो 125 FI भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 66,430
हाइलाइट्स
यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में अपनी पहली 125cc स्कूटर यामाहा फसीनो 125 FI लॉन्च कर दी है. नई यामाहा फसीनो 125 FI की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 66,430 रुपए रखी गई है जो 69,930 रुपए तक जाती है. इस स्कूटर को यामाहा ने भारत में ही डिज़ाइन और डेवेलप किया है और इसने फिलहाल बेची जा रही 113cc वर्ज़न की जगह ली है. इस नई यामाहा स्कूटर का मुकाबला होंडा ग्राज़िआ, होंडा एक्टिवा 125, सुज़ुकी ऐक्सेस, टीवीएस एनटॉर्क 125 और बाकी स्कूटर्स से होने वाला है. कंपनी की मानें तो यामाहा के ब्लू कैंपेन में 125 cc की नई स्कूटर पर भी फोकस किया जाएगा जिसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा यामाहा अगले साल नई रे-ZR 125 FI पेश करने वाली है.
नई यामाहा फसीनो 125 FI में 125cc का ब्ल्यू कोर सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया गया है जो 8 bhp पावर और 9.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. यामाहा का कहना है कि नई स्कूटर में लगा इंजन फिलहाल बेची जा रही 113cc इंजन से 30% से ज़्यादा दमदार है, वहीं नई स्कूटर का माइलेज 58 किमी/लीटर होने का दावा किया गया है जो पिछले मॉडल के मुकाबले 16% अधिक है. यामाहा फसीनो 125 FI नए स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आती है और इसे ट्रैफिक मोड भी दिया गया है जो जाम की स्थिति में बेहतर काम करता है.
ये भी पढ़ें : बजाज चेतक इलैक्ट्रिक पर मिली 3 साल/50,000km वॉरंटी, महिलाएं बनाएंगी स्कूटर
यामाहा मोटर इंडिया ने नई स्कूटर में नया स्टार्ट मोटर जनरेटर भी दिया है जो स्कूटर स्टार्ट करने पर बहुत कम आवाज़ करता है. 113cc मॉडल के मुकाबले 125cc मॉडल को रेट्रो थीम की डिज़ाइन लैंग्वेज दी गई है जो मैटेलिक कलर ऑप्शन और बहुत सी क्रोम डिटेलिंग के साथ आता है. स्कूटर में 12-इंच अलॉय-व्हील्स दिए गए हैं जो यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम या सीबीएस के साथ आता है. इसके अलावा नई फसीनो साइड-स्टैंड कटऑफ स्विच, मल्टी फंक्शनल की, फोल्डेबल हुक्स, यूएसबी चार्जिंग और कई फीचर्स के साथ आई है.