carandbike logo

यामाहा के चुनिंदा मोटरसाइकिल और स्कूटर पर मिल रहा आकर्षक ऑफर, यहां जानें पूरी स्कीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha India Announces Attractive Offers On Some Scooters Motorcycles
ऑफर और आकर्षक फाइनेंस स्कीम 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर, यामाहा FZ 15 मॉडल रेंज, यामाहा YZF-R15 V3 और YZF-R15 V3 S मॉडल पर लागू हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 11, 2022

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने अपने टू-व्हीलर श्रंखला के कुछ मॉडलों पर जनवरी 2022 के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है. कंपनी यामाहा के 125 cc हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज, यामाह FZ 15 मॉडल रेंज, यामाहा YZF-R15 V3 और यामाहा YZF-R15 V3 S मॉडल्स पर खास फाइनेंस स्कीम और कैश बैक ऑफर दे रही है. ऑफ़र सिर्फ 31 जनवरी, 2022 तक मान्य होंगे. ऑफ़र में कम डाउनपेमेंट, कम ब्याज दरें और कुछ मॉडलों पर कैश बैक शामिल हैं. यामाहा पहले से ही R15 की चौथी पीढ़ी का मॉडल पेश कर रही है, जिसे यामाहा YZF-R15 V4 कहा जाता है, जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी के इस यामाहा V4 मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है.

    mun75kic
    यामाहा रेज़ैडआर 125 Fi हाइब्रिड भी जनवरी 2022 में कम डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर के साथ ऑफर में है

    यामाहा फसीनो 125 Fi हाइब्रिड, यामाहा रेज़ैडआर 125 Fi हाइब्रिड के साथ-साथ यामाहा रेज़ैडआर स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड पर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में  3,000 रुपये तक के कैशबैक की पेशकश की जा रही है. ये स्कूटर पूर्वोत्तर, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 2,500 रुपये के कैशबैक के साथ पेश किए जा रहे हैं. स्कूटर पर पूरे भारत में 7.99 प्रतिशत की ब्याज दर लागू की गई है.

    यह भी पढ़ें : यामाहा का नया ऐरोक्स 155 स्कूटर, यहां पढ़ें इसका पूरा रिव्यू

    यामाहा FZ 15 मॉडल रेंज में पूरे भारत में 8,999 या 9.49 प्रतिशत ब्याज दर का कम डाउन पेमेंट विकल्प दिया जा रहा है. पिछली पीढ़ी के R15 मॉडल, जिनमें यामाहा YZF-R15 V3 और यामाहा YZF-R15 V3 S शामिल हैं, को कम डाउन पेमेंट ₹ 19,999 या 10.99 प्रतिशत ब्याज दर के साथ पेश किया जा रहा है, जो पूरे भारत में लागू है. यामाहा ऐरोक्स 155, या यामाहा MT-15 रेंज के लिए किसी ऑफर की घोषणा नहीं की जा रही है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल