carandbike logo

यामाहा इंडिया ने हाइब्रिड स्कूटरों पर पेश किए विशेष ऑफर

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha India Announces Special Offers On Hybrid Scooter Models
यामाहा फसिनो 125 FI हाइब्रिड और RayZR 125 FI हाइब्रिड पर विशेष कैश बैक ऑफर दे रही है, यह ऑफर 28 फरवरी 2022 तक असम, उत्तर पूर्व क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में रहेगा
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 15, 2022

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने अपने हाइब्रिड स्कूटर मॉडल यामाहा फसिनो 125 FI हाइब्रिड और यामाहा RayZR 125 FI हाइब्रिड पर विशेष कैश बैक ऑफर की घोषणा की है. यह ऑफर पूरे फरवरी महीने के लिए असम, उत्तर पूर्व क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में रहेगा. ऑफर में, यामाहा फसिनो 125 Fi हाइब्रिड को असम, उत्तर पूर्व और पश्चिम बंगाल के अन्य राज्यों में ₹2,500 तक के कैश बैक ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है. महाराष्ट्र में, फसिनो 125 FI हाइब्रिड और RayZR 125 FI हाइब्रिड पर ₹2,500 तक का कैशबैक दिया जा रहा है. तमिलनाडु में दोनों स्कूटरों पर ₹5,000 तक का कैशबैक दिया जा रहा है.

    nbi147i

    यामाहा फसिनो 125 FI हाइब्रिड पर अधिकतम ₹5,000 तक का कैशबैक दिया जा रहा है

    125 सीसी यामाहा हाइब्रिड स्कूटर मॉडल एक एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 125 सीसी इंजन द्वारा संचालित होते हैं जो 6,500 आरपीएम पर 8 बीएचपी और 5,000 आरपीएम पर 10.3 एनएम अधिकतम टॉर्क बनाता है. हाइब्रिड स्कूटर हाइब्रिड पावर असिस्ट तकनीक वाला स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम के साथ आता है. एसएमजी ऑनबोर्ड बैटरी चार्ज करता है और बेहतर पुलिंग पावर के लिए अतिरिक्त टॉर्क प्रदान करता है. फसिनो 125 FI हाइब्रिड और RayZR FI 125 हाइब्रिड दोनों साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ आते हैं.

    यह भी पढ़ें : यामाहा का नया ऐरोक्स 155 स्कूटर, यहां पढ़ें इसका पूरा रिव्यू

    दोनों यामाहा फसिनो 125 FI हाइब्रिड के साथ-साथ यामाहा Ray ZR 125 FI हाइब्रिड भी स्टैंडर्ड के तौर पर साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच से लैस हैं. कैश बैक ऑफर की घोषणा केवल इन दो स्कूटर मॉडलों पर की गई है, और विभिन्न राज्यों में अलग-अलग ऑफर के साथ, यह ऑफर 28 फरवरी 2022 तक वैध है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल