carandbike logo

महंगी हुई BS6 यामाहा YZF R15 V3.0, दाम Rs. 2,000 से ज़्यादा बढ़े

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha YZF-R15 V3.0 BS6 Receives A Price Hike Of Over ₹ 2,000
बीएस6 यामाहा YZF-R15 V3.0 की कीमत में बढ़ोतरी के बाद बाइक के नए दाम रु 1.47 लाख से रु. 1.50 लाख (एक्स-शोरुम) के बीच हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 4, 2020

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय 155 सीसी मोटरसाइकिल YZF-R15 V3.0 BS6 की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी है. बढ़ोतरी करीब रु 2,100 की हुई है. BS6 मॉडल को भारत में दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत रु 1.45 लाख थी, जो अब रु 1.47 लाख हो गई है. लेकिन इस नई कीमत के बाद अब मोटरसाइकिल के दाम रु 1.47 लाख से शुरू होकर रु 1.50 लाख तक जांएगे (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली). रंग विकल्प के आधार पर कीमतें अलग-अलग हैं, जिसमें थंडर ग्रे, रेसिंग ब्लू और डार्क नाइट शामिल हैं.

    lkqjk0kg

    बाइक का YZF R1 प्रेरित डिजाइन तेज लाइनों और एक तराशे हुए टैंक के साथ आता है

    कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इनपुट लागत की चुनौतियां इस मूल्य वृद्धि का कारण हो सकती हैं. हालाँकि, हमने कीमतों में बढ़ोतरी का आधिकारिक कारण जानने के लिए यामाहा मोटर इंडिया को लिखा था, लेकिन अभी तक हमें कोई जवाब नहीं मिला है. बढ़ी कीमत के अलावा बीएस 6 R15 में और कुछ नहीं बदला है. यह YZF R1 प्रेरित डिजाइन तेज लाइनों और एक तराशे हुए टैंक के साथ आता है, साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट भी मिलती है. मोटरसाइकिल में 17 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स हैं जिनका रंग बाइक के रंग के हिसाब से बदल जाता है.

    यह भी पढ़ें: BS6 यामाहा FZ 25 और FZS 25 भारत में हुईं लॉन्च, कीमत ₹ 1.52 लाख से शुरू

    4q7b1fk4

    मोटरसाइकिल में 17 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी हैं जिनका रंग बाइक के रंग के हिसाब से बदल जाता है.

    यामाहा YZF-R15 V3.0 155 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड BS6 इंजन पर चलती है जो 10,000 आरपीएम पर 18.3 बीएचपी और 8.1 आरपीएम पर 14.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. सस्पेंशन की बात करें तो आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स है और पीछे मोनोशॉक का उपयोग जारी है. दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक के साथ दोहरे चैनल का ABS भी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल