carandbike logo

3 नई बाइक्स के साथ येज़्दी मोटरसाइकिल ब्रांड को मिला नया जीवन, कीमतें Rs. 1.98 लाख से शुरु

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yezdi Motorcycles Resurrected With 3 NewModels
येज़्दी के तीन नए मॉडल हैं एडवेंचर, स्क्रैम्बलर और रोडस्टर, जिनकी पूरे भारत में बिक्री अब शुरु हो चुकी है. बाइक्स की शुरुआती कीमत रु 1.98 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 13, 2022

हाइलाइट्स

    क्लासिक लीजेंड्स ने तीन नए मॉडल लॉन्च करके येज़्दी मोटरसाइकिल ब्रांड को नया जीवन दिया है. तीनों बाइक्स में हर एक का अलग लुक और मकसद अलग है लेकिन तीनों एक ही 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन पर चलती हैं, हालांकि इनमें ट्यून और आउटपुट अलग हैं. यह तीन मॉडल हैं एडवेंचर, स्क्रैम्बलर और रोडस्टर, जिनकी पूरे भारत में बिक्री अब शुरु हो चुकी है. बाइक्स की शुरुआती कीमत रु 1.98 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

    यह भी पढ़ें: येज़्दी मोटरसाइकिल जावा बाइक्स के साथ एक ही डीलरशिप में बिकेंगी

    येज़्दी एडवेंचर

    bajd5r8s

    येज़्दी एडवेंचर एक एंट्री-लेवेल एडवेंचर बाइक है, जिसमें लंबा सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल-साइड एग्ज़हॉस्ट और ठेठ एडवेंचर स्टाइल है. इसमें छोटी विंडशील्ड, लंबे और चौड़ें हैंडलबार, पेट्रोल टंकी पर ज़्यादा फ्रेम ब्रैकेट और पिछले हिस्से में सामान रखने की जगह है. 21-इंच का अगला पहिया और 17-इंच का पिछला पहिया इसको ऑफ-रोड ले जाने के लिए भी सक्षम बनाते हैं. बाइक में तीन एबीएस मोड हैं - रोड, ऑफ-रोड और रेन. यहां ब्लूतूथ के साथ एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें टर्न बाय टर्न नैविगेशन मिलता है. बाइक में 15.5 लीटर की पेट्रोल टंकी लगी है, इसका वज़न 188 किलो है और ग्राउंड क्लियरेंस 220 मिमी है. इंजन 8,000 rpm पर 29.8 bhp और 6,500 rpm पर 29.9 Nm बनाता है. येज़्दी एडवेंचर की कीमतें रु 2.10 लाख से रु 2.19 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

    येज़्दी स्क्रैम्बलर

    qh65t6nc

    येज़्दी स्क्रैम्बलर में एक साफ-सुथरा लुक है, खासकर पीछे की तरफ. एडवेंचर से अलग, यहां आगे 19-इंच और पीछे 17-इंचके पहिये हैं और सस्पेंशन ट्रैवल कम है, आगे 150 मिमी और पीछे 2 शॉकर के साथ 130 मिमी. यह तीनों बाइक्स में सबसे हल्की है और इंजन को बेहतर मिड-रेंज प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया है. 3-लेवेल एबीएस को भी एडवेंचर के मुकाबले अलग तरह से सेट किया गया है. येज़्दी स्क्रैम्बलर का वज़न 182 किलो है और इसकी पेट्रोल टंकी 12.5 लीटर की है. इंजन 8,000 rpm पर 28.7 bhp और 6,750 rpm पर 28.2 Nm बनाता है. बाइक की कीमतें रु 2.05 लाख से रु 2.10 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

    येज़्दी रोड्सटर

    re1enfns

    येज़्दी रोड्सटर तीनों बाइक्स में सबसे सस्ता मॉडल है, जिसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. डिज़ाइन और आकार के मामले में यह  जावा फोर्टी-टू जैसी लगती है, और इसी तरह के ग्राहक को निशाना बना रही है. यहाँ सबसे ज़्यादा रंग विकल्प भी हैं. बाइक में 18-इंच के अगले और 17-इंच के पिछले अलॉय व्हील लगे हैं और केवल इसी बाइक में ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं. रोड्सटर का इंजन सबसे शांत है, लेकिन स्क्रैम्बलर से ज़्यादा ताकत और टॉर्क बनाता है. यहां 7,300 rpm पर 29.3 bhp और 6,500 rpm पर 29 Nm बनता है. बाइक का कुल वज़न 184 किलो है और कीमतें रु 1.98 लाख से रु 2.06 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 13, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल