carandbike logo

भारतीय बाज़ार में जल्द वापसी कर सकती है येज़्दी रोडकिंग

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yezdi Roadking Could Return As The Brand's New Flagship: Report
एक रिपोर्ट के मुताबिक येज़्दी रोडकिंग हाल ही पुनर्जीवित किए गए येज़्दी ब्रांड की नए फ्लैगशिप के रूप में वापसी कर सकती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 31, 2022

हाइलाइट्स

    ऐसा लग रहा था कि क्लासिक लेजेंड्स द्वारा येज़्दी ब्रांड के तहत 'रोडकिंग' नाम को भी पुनर्जीवित किया जाएगा. हालांकि हाल ही में कंपनी ने 3 नई मोटरसाइकिलों के साथ बाजा़र में वापसी की तो 'रोडकिंग' नाम वहां से गायब था. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक क्लासिक लीजेंड्स रोडकिंग नाम को एक नई मोटरसाइकिल के रूप में नया जीवन देने की योजना बना रही है जो ब्रांड की नई प्रमुख पेशकश होगी. क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की.

    gevhaioहाल ही में कंपनी ने 3 नई मोटरसाइकिलों के साथ बाजा़र में वापसी की तो 'रोडकिंग' नाम वहां से गायब था.

    जबकि पेशकश के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नही आई है, Yezdi Roadking रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को टक्कर देने वाली एक नई मिडिलवेट मोटरसाइकिल हो सकती है. कहा जा रहा है कि नई रोडकिंग का विकास चल रहा है और ऐसी संभावना है कि इसको बीएसए का नया 652 सीसी सिंगल-सिलेंडर मोटर मिल सकता है जो 45 बीएचपी और 55 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

    यह भी पढ़ें: 3 नई बाइक्स के साथ येज़्दी मोटरसाइकिल ब्रांड को मिला नया जीवन, कीमतें ₹ 1.98 लाख से शुरु

    जहां BSA मोटरसाइकिल ब्रांड शुरू में यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बाजारों के लिए होगा, वही Roadking को घरेलू बाजार के लिए येज़्दी के मॉडल के रूप पेश किया जा सकता है. बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, राइडर एनालिटिक्स के साथ Yezdi ऐप और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 31, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल