योग गुरु बाबा रामदेव लैंड रोवर डिफेंडर 130 चलाते आए नज़र
हाइलाइट्स
प्रमुख योग गुरु और पतंजलि ब्रांड का चेहरा, बाबा रामदेव को हाल ही में लैंड रोवर डिफेंडर 130 चलाते हुए देखा गया था. एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें बिना रजिस्टर्ड कार दिखाई दे रही है, जिससे पता चलता है कि यह बिल्कुल नई है. यह बात कंफर्म नहीं है कि वाहन के वह मालिक हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट की बुकिंग भारत में शुरू हुई
हाल ही में योग गुरु ने एक महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी खरीदी, जिसने ऑनलाइन दर्शकों का ध्यान खींचा था. 2023 डिफेंडर 130 भारत में फरवरी 2023 में लॉन्च हुई और डिलेवरी अभी शुरू हुई है. यह दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 399.4 bhp की ताकत और 550 Nm पीक टॉर्क बनाता है और एक 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर डीजल इंजन है जो 300 बीएचपी की ताकत और 600 एनएम का टॉर्क बनाता है. दोनों इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक, 8-स्पीड गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आती हैं.
एसयूवी के कैबिन में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसके अलावा एक 4-जोन ऑटोमेटिक क्लायमेंट कंट्रोल सिस्टम, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 14-तरफा इलेक्ट्रिक रूप से एडजेस्टेबल हीट और ठंडी फ्रंट सीटें और एक 360-डिग्री कैमरा है.
₹1.30 करोड़ से ₹1.41 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत के बीच, ऑफ-रोडर सबसे लंबे डिफेंडर वैरिएंट है और इसमें आठ यात्रियों तक बैठने की तीन सीटे हैं.
Last Updated on July 26, 2023