लॉगिन

2016 सुजुकी एक्सेस 125 भारत में लॉन्च हुई, कीमत 53,887 से शुरू

सुजुकी मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने मंगलवार को नई सुजुकी एक्सेस 125 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया। इस स्कूटर की कीमत 53,887 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 15, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने मंगलवार को नई सुजुकी एक्सेस 125 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया। इस स्कूटर की कीमत 53,887 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नई सुजुकी एक्सेस 125 को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था।

    125 सीसी सेगमेंट में मिल रही टक्कर के बाद सुज़ुकी ने एक्सेस 125 को एक नए अवतार में उतारने का फैसला किया था। इस स्कूटर को अपने सेगमेंट में होंडा एक्टिवा 125 से कड़ी टक्कर मिलती रही है।
     
    suzuki access 125 front 827x510

    सुजुकी एक्सेस 125 का फ्रंट प्रोफाइल

    नई सुजुकी एक्सेस 125 को रेट्रो थीम स्टाइलिंग दी गई है और ये स्कूटर पियाजियो वेस्पा और यामहा फसीनो की तरह नज़र आ रही है। स्कूटर में नया क्रोम लगा हेडलैंर और थ्री डी लोगो लगाया गया है। स्कूटर के साइड पैनल को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें एलईडी टेललैंप और क्लीयर लेंस इंडिकेटर लगाया गया है।

    इसके अलावा नई सुजुकी एक्सेस 125 में नया फ्रंट एप्रन, 12-इंच का फ्रंट व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट पैनल और एनालॉग-डिजिटल डिस्प्ले जैसे कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस नए स्कूटर की लंबाई 1870mm, चौड़ाई 655mm और ऊंचाई 1160mm का है वहीं, इसका व्हीलबेस 1265mm का है। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 160mm और वज़न 102 किलोग्राम का है।
     
    suzuki access 125 rear profile 827x510

    सुजुकी एक्सेस 125 का रियर प्रोफाइल

    नई एक्सेस 125 में अपडेटेड फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप, ट्विन रियर शॉक, रियर और फ्रंट ड्रम ब्रेक और फ्रंट डिस्क ब्रेक ऑप्शनल तौर पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा स्कूटर में 21-लीटर का बेस्ट इन क्लास सीट स्टोरेज, बड़ा फ्लोरबोर्ड और फ्रंट पॉकेट, डीसी शॉकेट और सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
     
    suzuki access 125 seat 827x510

    सुजुकी एक्सेस 125 की सीट

    2016 सुजुकी एक्सेस 125 में 125सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 8 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बेहतर माइलेज के लिए स्कूटर में सुजुकी इको परफॉरमेंस (SEP) का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
     
    suzuki access 125 side profile 827x510

    सुजुकी एक्सेस 125 की साइड प्रोफाइल


    सुजुकी एक्सेस 125 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें ड्रम ब्रेक वर्जन को मंगलवार को लॉन्च किया गया है जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट को कुछ महीने बाद लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है जो जल्द ही इसकी डिलिवरी पर शुरू कर दी जाएगी।
    Calendar-icon

    Last Updated on March 15, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें